live
S M L

#FiveYearsChallenge: जानिए क्यों पीएम मोदी खुद को ही वोट नहीं करेंगे!

अब शशि थरूर ने #FiveYearsChallenge लिया है और वो भी मोदी सरकार के खिलाफ तंज के साथ

Updated On: Feb 05, 2019 10:23 AM IST

FP Staff

0
#FiveYearsChallenge: जानिए क्यों पीएम मोदी खुद को ही वोट नहीं करेंगे!

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ट्विटर पर अपनी अलग ही प्रेजेंस रखते हैं. अपनी खास अंग्रेजी से सबको सिर धुनने पर मजबूर करने वाले थरूर सोशल मीडिया के ट्रेंड्स को लेकर भी काफी अपडेट रहते हैं.

सोशल मीडिया पर पिछले काफी दिनों से #10YearsChallenge चल रहा था. इसमें लोग अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर शेयर कर रहे थे. अब शशि थरूर ने कुछ ऐसा ही चैलेंज लिया है लेकिन ये #FiveYearsChallenge है और वो भी मोदी सरकार के खिलाफ तंज के साथ.

अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- #FiveYearChallenge और हैशटैग के साथ लिखा- क्या हुआ तेरा वादा. इसके साथ ही उनकी तस्वीर पर लिखा हुआ था- अगर मोदी जी अपने 2013-14 के भाषण सुन लें, तो वो खुद भी 2019 में अपने लिए वोट नहीं करेंगे.

शशि थरूर के इस तंज पर तो लोगों ने रिएक्शन दिया ही है, उनकी इस फोटो पर भी लोगों ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi