इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में किसी इंसान का फेक न्यूज से बच पाना काफी मुश्किल हो चला है. फेक न्यूज से आम तो आम खास इंसान भी नहीं बच पा रहे हैं. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ट्विटर पर काफी सक्रिय रहने वाले शशि थरूर को ही ले लीजिए, थरूर ने रघुराम राजन से जुड़ी एक फेक न्यूज शेयर कर दी हालांकि कुछ ही समय बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत इसे सुधार भी लिया.
Remarkable: India's RaghuramRajan has been appointed Governor of the Bank of England! https://t.co/xdIop5Ltuv With an Indian (NasserHusain) having captained the England cricket team already, all that's left to complete a reverse colonization is for an Indian to be Prime Minister.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 5, 2018
दरअसल, शशि थरूर ने शनिवार को पूर्व रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन से जुड़ी एक फेक न्यूज को अपने ट्विटर पर शेयर किया था. इस न्यूज में कहा गया था कि राजन को बैंक ऑफ इंग्लैंड का प्रमुख नियुक्त किया गया है. थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि इससे पहले एक भारतीय (नासिर हुसैन) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया है, अब एक भारतीय को इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनकर गुलामी का बदला ले.
Seems I was taken in by fake news too. Thanks @AltNews for setting the record straight. https://t.co/fuELbzPeiJ https://t.co/NwzUya075r
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 5, 2018
इस ट्वीट के कुछ समय बाद ही थरूर ने अपनी भूल सुधारी और दोबारा ट्वीट किया कि मैं एक फेक न्यूज के चक्कर में पड़ गया था. अपनी गलती को स्वीकार करने वाले थरूर के ट्वीट के बाद कई लोगों ने उनकी तारिफ की तो कइयों ने कहा कि इस तरह की न्यूज शेयर करने से पहले उन्हें कुछ रिसर्च कर लेना चाहिए था.
शशि थरूर का यह ट्वीट उस समय आया है जब इस तरह की बातें चल रही हैं कि रघुराम राजन को बैंक ऑफ इंग्लैंड का गवर्नर बनाया जा सकता है. पिछले महीने ही इंग्लैंड के प्रतिष्ठित न्यूजपेपर फाइनेंशियल टाइम्स ने एक रिपोर्ट की थी कि राजन इस पोस्ट की रेस में आगे चल रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.