
टीवी और डिजिटल दुनिया में अपने बोल्ड और हॉट अवतार की वजह से सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस शमा सिकन्दर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से उनके फॉलोवर्स के बीच बेहद पॉपुलर हैं

शमा अक्सर अपनी हॉट पिक्चर्स सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. जिसपर उनके फैंस पॉजिटिव रिस्पांस देते हैं.

अब शमा ने एक ऐसी ही हॉट पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो वायरल हो रही है. इस पिक्चर में शमा का हॉट अवतार दिखाई दे रहा है.

इस नए फोटोशूट में शमा ने सिर्फ सफेद रंग की चादर ओढ़ी हुई है

सफेद चादर में लिपटी शमा के कातिलाना एक्सप्रेशंस फैंस पर कहर ढा रहे हैं

हाल ही में शमा सिकंदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर योग करते हुए एक तस्वीर शेयर किया था. इसके साथ शमा ने कैप्शन में लिखा कि ‘अब दिल की सुन’. इस तस्वीर में शमा लाल रंग की सेक्सी बिकनी पहनकर हॉट योगा कर रही है. शमा इस तस्वीर में खूबसुरत वादियों के बीच योग मुद्रा में बैठकर बहुत ही हसीन लग रहीं हैं

शमा ने विक्रम भट्ट के अडल्ट वेब सीरिज ‘माया’ में अपने बोल्डनेस से सबके होश उड़ा दिए थे

इसके साथ ही सोशल मीडिया फॉलोवर्स शमा की इन पिक्चर्स पर खूब आलोचनाएं करते हुए भी नजर आते हैं. आलोचनाएं तक तो ठीक था लेकिन कुछ फॉलोवर्स तो सारी सीमाएं ही लांघ जाते हैं. शमा की पिक्चर्स पर उनके प्राइवेट बॉडी पार्ट्स को लेकर भद्दे कमेंट्स करने लगते हैं. कुछ फॉलोवर्स शमा की बॉडी शेमिंग करनी भी करना शुरू कर देते हैं.