live
S M L

First Photo : शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने शेयर की बेटे जैन की पहली तस्वीर, तेजी से हुई VIRAL

मीरा ने बेटे जैन की एक बेहद ही क्यूट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जैन की ये फोटो आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है

Updated On: Nov 09, 2018 11:38 PM IST

Rajni Ashish

0
First Photo : शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने शेयर की बेटे जैन की पहली तस्वीर, तेजी से हुई VIRAL

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत 5 सितम्बर को दूसरी बार माता-पिता बने हैं. शाहिद और मीरा की पहली पुत्री मीशा के बाद दोनों का बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने जैन कपूर रखा. शाहिद के फैंस जैन की झलक पाने के लिए लम्बे वक्त से बेकरार थे और अब उनका इंतजार आखिरकार खत्म हुआ है. दरअसल कुछ ही देर पहले मीरा ने बेटे जैन की एक बेहद ही क्यूट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. मीरा ने जैन की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हेलो वर्ल्ड'.जैन की ये फोटो आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जैन की ये पहली दिवाली थी. जैन की वजह से शाहिद और मीरा की ये दिवाली खास हो गई. हाल ही में मीरा अपने बेटे जैन के साथ पहली बार नजर आई थीं.

View this post on Instagram

Hello World

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

26 अगस्त 2016 को हुआ था मीशा का जन्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शाहिद कपूर और मीरा कपूर की बेटी मीशा का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था.शाहिद की मां नीलिमा अजीम ने जैन के नाम पर खुलासा करते हुए कहा था कि , 'जब मीशा का जन्म होना था तभी ये तय था कि लड़की हुई तो मीशा नाम होगा और लड़का हुआ तो जैन होगा. मुझे लग रहा था कि इस बार दोनों को बेटा होगा. मैंने ऐसा सपना भी देखा था'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi