live
S M L

Dastaan-E-Mohabbat Salim Anarkali के अचानक बंद किये जाने पर शो की इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

जोधा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस गुरदीप कोहली ने ये खुलासा किया कि आखिर शो ऐसे अचानक बंद क्यों हुआ

Updated On: Feb 13, 2019 08:22 PM IST

Rajni Ashish

0
Dastaan-E-Mohabbat Salim Anarkali के अचानक बंद किये जाने पर शो की इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

कलर्स पर तीन महीने पहले पूरे ताम झाम के साथ शुरू हुआ शो 'दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम-अनारकली' के फैंस के लिए जनवरी महीने में एक बुरी खबर आई जब अचानक शो को बंद कर दिया गया. बताया गया कि टीवी के दो सबसे पॉपुलर कलाकार शाहीर शेख और सोनारिका भदौरिया की एक्टिंग से सजा शो और शानदार सेट्स और ज्वैलरी के दम पर भी शो को TRP ना मिलता देख चैनल ने शो को बंद करने का फैसला लिया गया.

अब स्पॉटबॉय.कॉम से बात करते हुए शो में जोधा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस गुरदीप कोहली ने ये खुलासा किया कि आखिर शो ऐसे अचानक बंद क्यों हुआ. गुरदीप ने कहा, “इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इस शो (दास्तान ए मोहब्बत) को ऑडियंस ने बहुत प्यार किया और देखा. लेकिन कहानी बहस का विषय है. तो मेकर्स और प्रोड्यूसर कुछ बदलाव करने के बारे में सोच रहे थे लेकिन अफसोस वो हो नहीं पाया जैसा होना चाहिए था. ये एक महान शो था, पहली बार सलीम और अनारकली की कहानी छोटे परदे पर दिखाई जा रही थी”.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi