मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर भी सरकार के पक्ष और विपक्ष में ट्वीट्स की बरसात हो रही है.
आम जनता से लेकर नेता और सोशल साइट पर हमेशा एक्टिव रहने वाले लोग अजब-गजब ट्वीट कर रहे हैं. जहां इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने सरकार को अपने ट्वीट से घेरा है.
मुंबई में भगदड़ के हादसे से गहरा दुःख हुआ। शाेक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना; घायलों के लिए प्रार्थना—राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 29, 2017
Situation in Mumbai is being continuously monitored. @PiyushGoyal is in Mumbai taking stock of the situation & ensuring all assistance.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2017
Deeply pained to know about the tragic stampede at #Elphinstone station. My thoughts with the families of the victims
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 29, 2017
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है, ‘अजीब वास्कोडिगामा है, हर नाकामी का दोष पिछले कोलम्बसों पर थोप देता है. भाई आपको क्या लहर गिनने के लिए पतवार दी है देश ने? हद्द है थेथरई की..
अजीब वास्कोडिगामा है हर नाकामी का दोष पिछले कोलम्बसों पर थोप देता है. भाई आपको क्या लहर गिनने के लिए पतवार दी है देश ने?हद्द है थेथरई की
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 29, 2017
वहीं देश के पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया है, ‘मोदी सरकार ने रेलवे जैसे दुधारू गौमाता को ना को ठीक से दुहा और न ही उसकी सेवा सुश्रूषा की है जिससे यह तंदुरुस्त दुधारू गाय बीमार हो गई है.’
मोदी सरकार ने रेलवे जैसी दुधारू गोमाता को ना तो ठीक से दुहा और ना ही उसकी सेवा-सुश्रूषा की है।जिससे यह तंदुरुस्त दुघारू गाय बीमार हो गई है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 29, 2017
कांग्रेस विचारधारा को सपोर्ट करने वाले तहसीन पुनावाला ने ट्वीट किया है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पार्टी के लोग इस मुद्दे पर भी या तो पाकिस्तान को नहीं तो फिर कांग्रेस के 60 सालों के शासन या फिर नक्सलियों को जिम्मेदार ठहराने का काम करेंगे.’
पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुध्न सिन्हा की एक्ट्रेस बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट किया है, मुंबई तुम मुझे मार रही हो. एक शहर जो सबसे ज्यादा टैक्स देती है. बुनियादी सुविधा के नाम पर क्या मिला? शर्मनाक श्रद्धांजलि.’
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है, ‘चाहे कुपोषण हो, नवजातों का स्वास्थ्य हो या आमजन से जुड़ी कोई समस्या, इस असंवेदनशील सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता. अत्यंत शर्मनाक.’
मुम्बई में एल्फिंस्टोन रोड़ स्टेशन पर हुए हादसे में जान गंवाने वाले नागरिकों को मेरी श्रद्धांजलि एवं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं।
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) September 29, 2017
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा है, 'ऐसी घटनाओं की वजह से सरकार बदनाम हो चुकी है, लोग परेशान हैं.'
सहयोगियों ने भी किए हमले
वहीं एनडीए की सहयोगी दल शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है, ‘सरकार के ऊपर सदोष मनुष्यवध का एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए और रेलवे मंत्रालय पर मुकदमा चलना चाहिए.’
सरकार ने खानापूर्ति के नाम पर मुंबई हादसे में मरने वालों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है. साथ ही 5 लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से और 5 लाख रुपए रेलवे की ओर से दिए जाने का एलान किया गया है. इसके अलावा रेल मंत्री ने गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए देने का एलान किया है.
देश के कई नेता, मंत्री और फिल्म से जुड़े कलाकारों ने भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताई है. इसके साथ ही आम आदमी लगातार इस घटना पर सोशल साइट्स पर कमेंट्स लिख रहे हैं और सिस्टम पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.