दुनिया की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में एक हैरी पॉटर है. हैरी पॉटर पर बैन की भी सबसे ज्यादा मांग की गई है
मुस्लिम ड्राइवर होने पर ओला की राइड कैंसल करने वाले अभिषेक मिश्रा का ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है और उन्हें कई केंद्रीय मंत्री ट्विटर पर फॉलो भी करते हैं.
चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार कर रहे इस समूह ने अपने राजनीतिक संगठन का नाम ‘बहुजन आजाद पार्टी’ (बीएपी) रखा है
बीजेपी अध्यक्ष ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को कहा, हमें सिर्फ 5, 10, या 15 वर्षों तक चुनाव जीतन को लेकर खुद को सीमित नहीं करना है, बल्कि अगले 50 वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर संसद तक के हर चुनाव को जीतने का लक्ष्य बनाना होगा
कंपनियां ऐसे नियम बना रही हैं जहां किसी व्यक्ति की राय को कंपनी की राय मानते हुए उसके सोशल मीडिया पर रोक लगाई जा सकती है
कोलकाता, में गायों की रक्षा और इनके बारे में जागरुकता फैलाने के लिए ‘सेल्फी विद ए काऊ’ अथवा ‘काऊफी’ प्रतियोगिता शुरू की जा रही है. यह पहल ‘गो सेवा परिवार’ नामक एक गैर सरकारी संगठन ने की है. उसके अधिकारियों के मुताबिक इस पर बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
एनजीओ के एक अधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा है कि ‘गोरक्षा को धर्म और राजनीति से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए. सामाजिक और वैज्ञानिक कारणों के लिए गोरक्षा की जानी चाहिए.’ इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी को गाय के साथ एक सेल्फी ले कर पोस्ट करनी होगी. यह प्रतियोगिता 31 दिसंबर तक चलेगी और विजेता की घोषणा 21 जनवरी को होगी.
वैसे कभी इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि सेल्फी विद डॉटर, काऊ और ऐसे तमाम अभियानों से चर्चा के अलावा कोई और फर्क पड़ता है या नहीं.