कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का गोत्र अचानक से सामने आने के बाद से देश में गोत्र विज्ञान का अध्ययन चल रहा है. बीजेपी का हर दूसरा नेता उनके गोत्र पर टिप्पणी कर रहा है और अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर रहा है. इसी क्रम में साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर डॉक्टर हर्षवर्धन का नाम जुड़ा है.
डॉक्टर हर्षवर्धन ये समझाने की कोशिश कर रहे थे कि राहुल गांधी कैसे दत्तात्रेय गोत्र के नहीं हो सकते. अपनी इस कोशिश में वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. उनकी इस मुद्दे पर इतनी लीनता लोगों से सही नहीं गई और लोगों ने उन्हें 'Entire Medicine' का कोर्स करा दिया.
दरअसल, टेक मिनिस्टर ने ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'जवाहरलाल नेहरू का गोत्र दत्तात्रेय था क्योंकि वो ब्राह्मण थे. अगर उनका बेटा होता, तो उनका गोत्र उसे मिलता. इंदिरा जी अपने पिता का गोत्र अपने बेटे को नहीं दे सकती. इसलिए चूंकि राजीव गांधी एक पारसी (फिरोज गांधी) के बेटे थे, तो वो दत्तात्रेय नहीं हो सकते. राहुल गांधी को अपनी असली पहचान बताने दीजिए.'
Jawaharlal Nehru'sGotra was 'Dattatreya' because he was Brahmin.His sons would have inherited hisGotra. Indira Jican't transfer her father's Gotra to her son.ThusRajivGandhi being son of a Parsi (Feroz Gandhi)can't have Dattatreya Gotra.Let @RahulGandhi present his true identity
— Dr. Harsh Vardhan (@drharshvardhan) November 28, 2018
उन्होंने ये ट्वीट केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के उस ट्वीट पर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कभी उनसे उनका गोत्र या जाति पूछी जाएगी तो वो यही कहेंगी कि वो भारतीय हैं.
इसपर टेक मिनिस्टर हर्षवर्धन ने कहा था कि 'जब राहुल गांधी ने कहा कि वो दत्तात्रेय हैं, तो मुझे कोई समस्या नहीं थी क्योंकि वेदों में कहा गया है कि 'ब्रह्म जानाति ब्राह्मण:' मतलब ब्राह्मण माता-पिता से पैदा होने वाली संतान ही ब्राह्मण हो सकता है. लेकिन जब आपकी बातों का आधार ही झूठ होता है तो आप विश्वास खो ही देंगे.'
When Rahul Gandhi claimed that he is Brahmin, I had no problem because as per the Vedas 'ब्रह्म जानाति ब्राह्मण:'. That means a Brahmin need not be born to Brahmin parents. But when you build your base with lies, you are sure to lose trust. https://t.co/N8Frq7FQ6G
— Dr. Harsh Vardhan (@drharshvardhan) November 28, 2018
हालांकि उन्होंने नेहरु परिवार की गोत्र की जो हिस्ट्री निकाली थी, उस पर ट्विटराटियों ने मौज लेना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने इंटायर मेडिसिन में डिग्री ले रखी है, तो किसी ने कहा कि उन्हें कैबिनेट में गोत्र पता लगाने का मंत्री बनाना चाहिए.
कुछ लोगों ने निराशा भी जताई कि वो जितनी तन्मयता से गोत्र पता लगा रहे हैं, उतना वो विज्ञान और तकनीकी की जानकारी दें तो अच्छा हो.
Looks like the minister got degree in "Entire Medicine"
— Sushobhan (@sushovan1409) November 29, 2018
You should be Cabinet Minister for Gotra Finding
— सुबोध (@subodhjee12345) November 28, 2018
This person is the Union Minister of Science and Technology. I can totally see India becoming a Superpower!#DigitalIndia
— Unsensationalist (@zohaibysrn) November 28, 2018
Is this your sole preoccupation as science and technology minister? No wonder the country's making such little progress?
— Mandeep Singh Bajwa (@MandeepBajwa) November 28, 2018
There are 23 pairs of chromosomes in a human cell One half of a pair comes from the female & other from male Now, that makes it equal XX pair makes the zygote a female and XY pair makes it a male
And then there is the mitochondrial DNA (See Pic)
Brushing up UR science for U!! pic.twitter.com/6JXLOf3erv
— Jyothi (@MrsNair_1112) November 29, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.