live
S M L

पायलट अभिनंदन के खिलाफ वीना मलिक के वाहियात ट्वीट पर फूटा सौम्या टंडन का गुस्सा

वीना मलिक के ट्वीट को सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम सौम्या टंडन ने भी ट्वीट करते हुए वीना मलिक को आड़े हाथों लिया है

Updated On: Feb 28, 2019 10:23 PM IST

Rajni Ashish

0
पायलट अभिनंदन के खिलाफ वीना मलिक के वाहियात ट्वीट पर फूटा सौम्या टंडन का गुस्सा

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने इंडियन एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान के चंगुल में फंसने पर एक के बाद एक कई असंवेदनशील ट्वीट कर देशवासियों का गुस्सा बढ़ा दिया है. वीना मलिक ने भारतीय वायुसेना के वीर पायलट अभिनंदन की फोटो को ट्वीट करते हुए कई बार वाहियात बातें लिखी जिससे बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स का खून खौल गया.

एक्ट्रेस ने भारत के कई सितारों को रीट्वीट करते हुए इन कमेंट्स को लिखा है. जिनमें उन्होंने भारत के साथ - साथ भारत IAF विंग कमांडर अभिनंदन की मूंछों का मजाक उड़ाया. अपने ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा '' हेल्लो मेरे सभी बॉलीवुड के दोस्तों हमसे पंगा मत लेना, वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा '' अभी अभी तो आए हो... अच्छी मेहमान नवाजी होगी आपकी.''

वीना मलिक के ट्वीट को सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम सौम्या टंडन ने भी ट्वीट करते हुए वीना मलिक को आड़े हाथों लिया है.

सौम्या टंडन ने वीना मलिक के इस भद्दे ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं ऐसा सोच भी नहीं सकती कि ये आपके जैसे किसी शख्स ने लिखा है. बेहद दुखद’ इसके अगले ही ट्वीट में सौम्या ने अंग्रेजी में लिखते हुए लिंग की एक गलती को ठीक करते हुए लिखा, ‘हां हिम नहीं हर होना चाहिए हैं लेकिन इससे निंदा कम नहीं हो जाती’

सौम्या ने लिखा, ‘हम आतंकवाद के खिलाफ है. पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ है लेकिन सोशल मीडिया पर इतनी नफरत क्यों है, इनका एजेंडा क्या है. इतनी घृणा, इतनी नफरत, दिल तोड़ देने वाला है. लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है न कि देश के नागरिकों के खिलाफ. उम्मीद है कि बेहतर इंसान बनें'.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi