live
S M L

Viral : Bikini पहन बहन संग पानी में आग लगाती हुई नजर आई सारा खान

मनोरंजन | Rajni Ashish | Feb 26, 2019 09:30 PM IST
X
1/ 11
 अक्सर अपने बोल्ड अवतार की वजह से सुर्खियों में रहने वाली सारा खान एक बार फिर बोल्ड फोटोज की वजह से सुर्खियों में हैं

अक्सर अपने बोल्ड अवतार की वजह से सुर्खियों में रहने वाली सारा खान एक बार फिर बोल्ड फोटोज की वजह से सुर्खियों में हैं

X
2/ 11
बिकिनी पहन सारा ने अपनी बहन के साथ स्विमिंग पूल में एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. खान सिस्टर्स की फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

बिकिनी पहन सारा ने अपनी बहन के साथ स्विमिंग पूल में एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. खान सिस्टर्स की फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

X
3/ 11
हाल ही में सारा खान ने 'ब्लैक हार्ट' गाने का पोस्टर लॉन्च किया था। इस पोस्टर में उनका न्यूड लुक नजर आया जिसकी वजह से वो सुर्खियों में थी।

हाल ही में सारा खान ने 'ब्लैक हार्ट' गाने का पोस्टर लॉन्च किया था। इस पोस्टर में उनका न्यूड लुक नजर आया जिसकी वजह से वो सुर्खियों में थी।

X
4/ 11
हाल ही में सारा खान ने बिकिनी में अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की जो देखते ही देखते वायरल हो गई.

हाल ही में सारा खान ने बिकिनी में अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की जो देखते ही देखते वायरल हो गई.

X
5/ 11
सारा खान के इस बोल्ड लुक पर हेटर्स ने भद्दे कमेंट करने शुरू कर दिए.

सारा खान के इस बोल्ड लुक पर हेटर्स ने भद्दे कमेंट करने शुरू कर दिए.

X
6/ 11
कई लोगों ने सारा को कहा ”तुम मुसलमान हो..लानत है तुमपर,कुछ तो शर्म करो”

कई लोगों ने सारा को कहा ”तुम मुसलमान हो..लानत है तुमपर,कुछ तो शर्म करो”

X
7/ 11
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो हद ही पार कर दी.

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो हद ही पार कर दी.

X
8/ 11
कुछ यूजर्स धर्म के नाम सारा को पर डराने भी लगे.

कुछ यूजर्स धर्म के नाम सारा को पर डराने भी लगे.

X
9/ 11
बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट सारा सुर्खियों में आ गई थी जब हाल ही में उनका एक बाथटब वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था. बाद में बताया गया कि यह वीडियो सारा खान की बहन आर्या ने इंस्टाग्राम पर गलती से पोस्ट कर दिया था.

बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट सारा सुर्खियों में आ गई थी जब हाल ही में उनका एक बाथटब वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था. बाद में बताया गया कि यह वीडियो सारा खान की बहन आर्या ने इंस्टाग्राम पर गलती से पोस्ट कर दिया था.

X
10/ 11
वैसे ये पहली बार नहीं है जब सारा ने बिकिनी में पिक्चर शेयर की हो.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब सारा ने बिकिनी में पिक्चर शेयर की हो.

X
11/ 11
कुछ दिनों पहले भी सारा ने बिकिनी में फोटो शेयर की थी.

कुछ दिनों पहले भी सारा ने बिकिनी में फोटो शेयर की थी.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी