live
S M L

Buzz: इस पॉपुलर टीवी एक्टर का पत्नी के साथ लिपलॉक करते हुए फोटो हुआ वायरल

रोनित रॉय ने अपनी वाइफ नीलम के साथ लिपलॉक करते हुए एक फोटो शेयर किया है.

Updated On: Jun 18, 2018 11:55 PM IST

Rajni Ashish

0
Buzz: इस पॉपुलर टीवी एक्टर का पत्नी के साथ लिपलॉक करते हुए फोटो हुआ वायरल

आमतौर पर लोग फादर्स डे के दिन अपने पापा के साथ की फोटो शेयर करते है या अपने बच्चो के साथ फोटोशूट करते हैं, लेकिन टीवी के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रोनित ने कुछ अलग करके लोगों को हैरान कर दिया. रोनित ने अपनी वाइफ नीलम के साथ लिपलॉक करते हुए एक फोटो शेयर किया है. इंस्टाग्राम में फोटो शेयर करते हुए रोनित ने लिखा, 'Thank you my love for making me the proud Father that I am today' इस मैसेज में रोनित ने अपनी वाइफ को उन्हें पिता बनाने के लिए थैंक्स कहा है.

A post shared by Ronit Bose Roy (@ronitboseroy) on

2003 में हुई थी नीलम से शादी

रोनित ने मॉडल नीलम सिंह से 2003 में शादी रचाई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. दो बेटी ओना और अदर और एक बेटा अगस्त्य. बता दें कि ओना, रोनित की पहली वाइफ की बेटी है. उनकी पहली शादी ज्यादा दिन नहीं चली थी. दोनों तब अलग हो गए थे, जब ओना 6 महीने की थी.

प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो रोनित सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू मूवी ‘लवरात्रि’ में नजर आने वाले है, जिसकी शूटिंग अभी चल रही है. इसके साथ ही आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में भी नजर आएंगे. रोनित ने 'बात बन जाए' (1999), 'सुराग' (2000), 'कहना है कुछ मुझको' (2004), 'काव्यांजलि' (2005), 'कसम से' (2009), 'अदालत' (2016) जैसे टीवी सीरियलों में काम किया है। उन्होंने 'गाता रहे मेरे दिल' (1992), 'सैनिक' (1993), 'बॉम ब्लास्ट' (1993), 'हलचल' (1995), 'अग्निसाक्षी' (1999), 'हम दीवाने प्यार के' (2001), 'उड़ान' (2010), 'काबिल' (2017), 'मशीन' (2017) जैसी फिल्मों में काम किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi