#TejashwiYadav
मूंछ आधारित घोटाला
तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस घोटाले की बात हो रही है, उस वक्त तो उनके मूंछ भी नहीं थी. मूंछ आधारित घोटाले के कंसेप्ट पर एके राजा (टेलीकाम घोटाला फेम) ने कहा देखो, मेरी तो इन्नी छोटी मूंछ थी फिर भी जाने कितने अरबों का घोटाला मेरे नाम लिख दिया गया.
#TejashwiYadav
कतई करप्शन मुक्त गंजे
मूंछ आधारित घोटाले के कंसेप्ट के आधार पर तो सारे क्लीन शेव्ड गंजे खुद ब खुद घोटाला मुक्त मान लिये जायेंगे, मूंछ तो दूर चेहरे पर एक बाल तक ना है उनके.
#TejashwiYadav
शाकाल की घोटाला- मुक्ति
पुराने गंजे विलेन शाकाल (शान फिल्म) ने तेजस्वी यादव को धन्यवाद दिया- बरसों बाद मैं मूंछ-बाल विहीन एकैदम कतई घोटाला मुक्त साबित हुआ.
#TejashwiYadav
बाबा रामदेव समझ लें
नो मूंछ, नो घोटाला, बड़ी मूंछ, बड़ा घोटाला, यह कॉन्सेप्ट चल निकला तो समझ लें, बहुत बड़ी मूंछवाले बाबा रामदेव क्या माने जायेंगे.
#Tubelight
55 करोड़ की ट्यूबलाइट
सलमान खान अपनी फिल्म ट्यूबलाइट का घाटा पूरा करने के लिए वितरकों को 55 करोड़ देंगे. 55 करोड़, विश्व इतिहास की सबसे महंगी ट्यूबलाइट के तौर पर सलमान खान की ट्यूबलाइट दर्ज हो गयी है.
#Tubelight
मल्लब हरेक के लिए नहीं
फिल्मों का घाटा पूरा करने के लिए करोड़ों वितरकों को देने की रणनीति सही है ना पापा- अभिषेक बच्चन ने पूछा. पापा बोले- तूने फॉलो की यह पालिसी, तो फिर हमारे पास घर में ट्यूबलाइट खरीदने के पैसे भी ना बचेंगे.
#GopalKrishnaGandhi
गांधी बनाम गांधी
हराने के लिए गांधी ही मिले थे, उप-राष्ट्रपति पद के लिए गोपालकृष्ण गांधी. गांधी से बहुत प्रेम है हमें, पीएम पद के लिए भी हमारे पास गांधी ही हैं- राहुल गांधी।
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.