चाइनीज वकील
पाक ने अपने वकील को 7 करोड़ दिये हारने के लिए, हर बात के चीन से उधार मांगनेवाले पाक से चीन ने कहा- चाइनीज वकील करते न, बहुत सस्ते में हारता. इतनी रकम में तो 1000 केस हारता.
#KulbhushanJadhav
सिब्बलजी का जीरो लॉस
इंडिया के टॉप वकील सिब्बल साहब आपनी बुद्धिमत्ता से साबित कर सकते हैं कि पाक को कुलभूषण से जीरो लॉस भी न हुआ, क्यूंकि पाक में अब जीरो भी न बचा.
#KulbhushanJadhav
इंडिया से क्लीन चिट
पाक से सावधान रहने की जरूरत, पाक आर्मी ने कहा इंडिया में क्लीन चिट के इतने कारोबारी हैं, किसी से एक अच्छी सी क्लीन चिट लाओ पाक के लिए.
#harishsalve
सलमान खान प्लीज
हरीश साल्वे सलमान खान के वकील भी रहे हैं, साल्वेजी के न हारने के रिकॉर्ड को देख के सलमान न कहने लगें- एक बार फिर गाड़ी निकालूं फुटपाथों की तरफ.
#KulbhushanJadhav
जॉली एलएलबी लहौरवाले
इत्ती बेइज्जती खराब तो जौली एलएलबी की मेरठ कोर्ट में भी ना हुई, जितनी पाक वकील की इंटरनेशनल कोर्ट में हुई. पाक में अब बेइज्जत वकील को जौली एलएलबी लहौरवाले कहने लगे हैं.
#KulbhushanJadhav
एक रुपये वाली
पाक की जनता अपने वकील कुरैशी को डपट रही है- एक रुपये वाली परफारमेंस तो वैसे आपकी ही थी.
#KulbhushanJadhav
इंटरनेशनल कोर्ट में कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा इंटरनेशनल कोर्ट भी सबूत देने जा रहे थे, किसी ने उन्हें समझाया कि इंडिया में अभी करीब 5000 दफ्तर ऐसे बचे हैं, जहां वह सबूत देने जा सकते हैं.
#pak
पैसे तो पूरे दो
पाक के वकील कुरैशी के पास इंटरनेशनल कोर्ट में अपना केस रखने के लिए 90 मिनट थे, उन्होने सिर्फ तीस मिनट में अपनी दलील खत्म की. क्यों, उनके जूनियर ने उन्हे बीच में आकर बताया कि एडवांस का मिला चेक बाऊंस हो गया है.
#pak
नवाज का थैंक्स
नवाज शरीफ ने कुलभूषण जाधव को थैंक्स कहा कि आपकी वजह से सारी डिबेट बदल गयी है, पहले तो सिर्फ मेरे करप्शन की चर्चा थी.
#kejriwalji
किसकी सरकार को
सरकार-3 देखकर निकल रहे अरविंद केजरीवालजी से फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने पूछा- बतायें किसकी सरकार को ज्यादा गाली मिल रही हैं आपकी या मेरी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.