live
S M L

क्विक शॉट: बाबा रामदेव के आगे बाहुबली फेल, टीवी वाले ले रहे पाक से बदला

देश-दुनिया की हर हलचल पर आलोक पुराणिक की टेढ़ी नजर.

Updated On: May 05, 2017 07:22 PM IST

Alok Puranik Alok Puranik
लेखक आर्थिक पत्रकार हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय में कामर्स के एसोसिएट प्रोफेसर हैं

0
क्विक शॉट: बाबा रामदेव के आगे बाहुबली फेल, टीवी वाले ले रहे पाक से बदला

(क्विक शॉट ताजातरीन खबरों पर व्यंग्यकार आलोक पुराणिक का व्यंग्य है. इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लें)

#SouthAsiaSatellite

वैज्ञानिक चेतना से लैस नागिन सैटेलाइट की वैज्ञानिक उपलब्धि यह कि यह मालदीव,श्रीलंका में नागिन का प्रेमी जिन्न और भानगढ़ के भूतों की प्रेमलीला जैसे भारतीय टीवी सीरियल दिखा पायेगा.

#MulayamSinghYadav

अधिक से अधिक कोशिश विपक्षी एकता की अधिक से अधिक कोशिशें हों इसके लिए अधिक से अधिक दल जरूरी हैं, इसी दिशा में पहल करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने एक और पार्टी बना ली है- समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा.

#VijayMallya

विजय माल्या बने बांग्लादेशी घुसपैठिया विजय माल्या ने गिरफ्तारी से बचने को बांग्लादेशी घुसपैठिया बनने का फ़ैसला किया. बांग्लादेशी होकर ममता बनर्जी के बंगाल में आ जायें माल्या, तो फिर मोदी सरकार न पकड़ पायेगी.

#IPL2017

विजय माल्या बतौर चीयर गर्ल 8000 करोड़ की वसूली को परेशान बैंकों ने ब्रिटेन सरकार से कहा- माल्या को चीयर गर्ल बनाके आईपीएल में कुछ वसूली कर लेंगे. घबराये माल्या ने बताया- 16000 जन्म नाचना पड़ेगा उन्हें.

#Pakistan

आर्मी बेरोजगार कई टीवी चैनल पिछले 2 दिनों में पाकिस्तान को इतनी बार निपटा चुके हैं कि इंडियन आर्मी कमांडर कन्फ्यूज़्ड हैं कि अब हमारे करने के लिए बचा क्या है.

#Pakistan

पाक राजदूत की सैलरी नवाज शरीफ से ज्यादा पाकिस्तान ने भारत स्थित अपने राजदूत की सेलरी नवाज शरीफ के सैलरी से ज्यादा की, क्योंकि राजदूत को शरीफ के मुकाबले ज्यादा झूठ बोलना पड़ता है. राजदूत को रोज बोलना होता है- पाक शांतिप्रिय मुल्क है.

#BabaRamdev

बाबा मय मैं सब जग जानी बाबा रामदेव टॉप बिज़नेसमैन, योगीजी यूपी के सीएम, राष्ट्रीय ऋषि घोषित मोदी पीएम, सब कुछ योगी बाबा ही करेंगे क्या. यस,विपक्ष के बड़े नेता भी बाबा ही हैं-राहुल बाबा.

#Bahubali2

सब बाहुबली नहीं 20000 करोड़, नहीं ये बाहुबली 2 का कलेक्शन फिगर नहीं है, ये बाबा रामदेव का संभावित टर्नओवर है. सारा जलवा बाहुबली का ही नहीं है, कुछ काम बाबा भी कर रहे हैं.

#baahubali2

भारत की नागरिकता और बाहुबली देर रात गृह मंत्रालय ने साफ किया कि यह अफवाह ही है कि जिन लोगों ने अब तक, हां अब तक बाहुबली नहीं देखी है,उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जायेगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi