#HalfGirlfriend
हाफ बनाम दो
मल्लब आप देखें हिंदी फिल्मवाले गर्लफ़्रेंड भी हाफ बनाते हैं और साऊथ वाले बाहुबली भी दो बनाते हैं. हाफ से पूरे 100 करोड़ के कलेक्शन की उम्मीद बाहुबली भी न पूरा कर सकता.
#AishwaryaAtCannes
संतुलन
ऐश्वर्या, प्रियंका चोपड़ा के गाऊन में इत्ता कपड़ा यूज़ होता है कि 100 लेडीज का कपड़ा इनका एक गाऊन ले जाता है. जी पर इंडिया में सन्नी लियोनीजी सब बैलेंस कर देती हैं, सिर्फ इतने कपड़े यूज़ करती हैं, एक नार्मल गाऊन से सन्नी जी की 100 ड्रेस बन जाती है.
#शंकरगांधी
वो दिखायी न पड़ रहे, दफ्तर नहीं आते, उनसे कार्यकर्ता संपर्क न कर पा रहे, जी राहुल गांधी जी की नहीं, गुजरात कांग्रेस नेता शंकर सिंह वघेला की बात हो रही है. कौन कहता है- राहुलजी असर न छोड़ते.
#icjverdict
सब कुछ दोबारा इंटरनेशनल कोर्ट में दोबारा जाकर पाक ने मांग की-सब कुछ दोबारा हो- भारत पाक बंटवारा भी दोबारा हो और वकील हरीश साल्वे पाक के हिस्से में आएं.
#तेजसरेल
लोटा बंध के ही
परम विकसित रेल तेजस यूं किसी भी अमेरिकन एयरलाइंस की टक्कर की होगी. पर, पर लोटा इसमें भी टायलेट में जंजीर से बंधकर आयेगा. वजह ट्रेन विकसित हो गयी है, भारतीय नहीं.
#ShivSena
उतने ही कड़े कदम
शिव सेना के उद्धव ठाकरे- भाजपा सरकार कड़े कदम क्यों नहीं उठाती पाक के खिलाफ. भाजपा प्रवक्ता- जी उतने ही कड़े उठा रहे हैं, जितने कड़े कदम आपने उठाते हैं भाजपा के खिलाफ.
#ShivSena
शिवसेना वधू ट्रेनिंग सेंटर
इस सेंटर में विवाह बंधन में बंधने जा रही युवतियों को उद्धव ठाकरे के उदाहरण से समझाया जाता है-देख किच-किच चाहे दिन में बीस बार करना, तो छोड़ना और तोड़ना कभी नहीं.
#KhawarQureshi
अपने वकीलों को
कांग्रेस सरकार ने एक वक्त उसी पाक वकील कुरैशी की हेल्प ली, जिसने भारत के खिलाफ केस पेश किया. दरअसल कांग्रेस अपने वकील नेताओं-अभिषेक सिंघवी, कपिल सिब्बल वगैरह की काबिलियत को बहुत पहले से जानती थी कि लोकसभा सीट समेत कुछ भी जिताना इनके बूते की नहीं है.
#चाईनीज ईवीएम
ब्रांडिंग नीति के तहत चीन ने मांग की है कि अगर भारत की ईवीएम मशीनें फर्जी, घटिया काम कर रही हैं, तो फिर भारत सरकार का नैतिक जिम्मा है इन मशीनों को चाईनीज ईवीएम घोषित कर दें.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.