live
S M L

क्विक शॉट: नीतीश-लालू का शादी वाला झगड़ा, राहुल देश के मिस्टर इंडिया

देश-दुनिया की हर हलचल पर आलोक पुराणिक की टेढ़ी नजर.

Updated On: Jun 29, 2017 10:41 AM IST

Alok Puranik Alok Puranik
लेखक आर्थिक पत्रकार हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय में कामर्स के एसोसिएट प्रोफेसर हैं

0
क्विक शॉट: नीतीश-लालू का शादी वाला झगड़ा, राहुल देश के मिस्टर इंडिया

#mrindia

मिस्टर इंडिया राहुल गांधी

कांग्रेस ने कहा- मोदी इंडिया के आइडिये को खत्म कर रहे हैं इसलिए राहुल गांधी ने खुद मिस्टर इंडिया बनने का फैसला किया. एक वक्त की हिट फिल्म मिस्टर इंडिया के हीरो अदृश्य होने की क्षमता रखते थे. मीरा कुमार के नामांकन के वक्त राहुल गांधी मिस्टर इंडिया थे.

#chinapak

लंबे रिश्ते

चीन-पाक एकदम शांतिवादी देश हैं. पाक-चीन एकैदम लोकतांत्रिक देश है. दूर तक लंबे चलनेवाले रिश्तों (शादी समेत) की नींव में ऐसे सुंदर झूठ ही होते हैं.

#PMModi

मेरी साइकिल

अखिलेश यादव आरोप लगा सकते हैं- पीएम विपक्ष को कुचल रहे हैं, यहां तक कि नेदरलैंड्स के राष्ट्रपति ने समाजवादी पार्टी को जो चुनाव चिन्ह मोदी को दिया, वह मोदी ने रख लिया.

cycle

#nitishkumar

वो गुजरात वाला

हर शादी के झगड़े में यह डायलॉग जरुर होता है- तुमसे तो अच्छा वो रतलामवाला था, उसके साथ मजे में कटती. नीतीश बनाम लालू-कांग्रेस के झगड़े में भी यही डायलॉग है- तुमसे अच्छा तो वह गुजरात वाला था.

#IndraniMukerjea

सुधरे हुए चरित्र के आधार पर

कई हत्याओं की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी पर इस बार जेल में दंगा भड़काने का आरोप लगा है. सिर्फ दंगा भड़काने का आरोप, कुछ दिनों बाद इंद्राणी सुधरे हुए चाल-चलन के आधार पर रिहा होने की मांग कर सकती हैं.

#AirIndia

एयर माल्या

वरिष्ठ अभिनेत्री जीनत अमान ने कभी एयर इंडिया के लिए माडलिंग की थी, उन्हें खंडन कर देना चाहिए कि एयर इंडिया से कोई कनेक्शन रहा है, एयर इंडिया जितनी कर्जदारी सिर्फ माल्या के बूते की है, जीनत अमान के बूते की नहीं.

jeenat

#GSAT17

मोदीजी की विदेश यात्राओं जितने

इसरो ने GSAT17 सैटेलाइट उड़ा दिया, इतनी स्पीड से इसरो सैटेलाइट उड़ा रहा है जैसे उसने ठान ली हो कि मोदीजी की विदेश यात्राओं जितने सैटेलाइट तो वह छोड़ के ही मानेगा.

#BCCI

पर्याप्त लफंडर

रवि शास्त्री का क्रिकेट टीम का कोच बनना तय, उनका लफंडरी का रिकार्ड देखकर टीम के सारे नौजवान खिलाड़ियों ने उन्हें पास कर दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi