live
S M L

क्विक शॉट्स: टैंकर घोटाले की कहानी, केजरीवाल की परेशानी

देश-दुनिया की हर हलचल पर आलोक पुराणिक की टेढ़ी नजर.

Updated On: May 07, 2017 10:58 PM IST

Alok Puranik Alok Puranik
लेखक आर्थिक पत्रकार हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय में कामर्स के एसोसिएट प्रोफेसर हैं

0
क्विक शॉट्स: टैंकर घोटाले की कहानी, केजरीवाल की परेशानी

(क्विक शॉट ताजातरीन खबरों पर व्यंग्यकार आलोक पुराणिक का व्यंग्य है. इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लें)

#kapilmishra

थैंक्स फ्राम डान कल मीडिया में डान शहाबुद्दीन-लालू यादव बातचीत से जो आग लगी थी, वह आज कपिल मिश्रा के टैंकरों ने बुझा दी है। डान शहाबुद्दीन कपिल मिश्रा को इसके लिए थैंक्स कर सकते हैं.

#kapilmishra

नोटबंदी के खिलाफ

2 करोड़ के आरोप का पॉलिटिकल जवाब केजरीवालजी यह दे सकते हैं-मोदीजी के नोटबंदी के फ़ैसले के खिलाफ नोट लेकर प्रोटेस्ट कर रहा था.

#kapilmishra

सास बहू और टैंकर

टीवी न्यूज चैनल 2.30 से 3.30 बजे सास बहू होते हैं, कपिल मिश्रा ने इस वक्त में पानी के टैंकर चढ़ा दिये, एक टीवी चैनल को यह सब-सास बहू और टैंकर प्रोग्राम में दिखाना पड़ रहा है.

#kapilmishra

अब मुख्यधारा

पहले तो सत्याग्रह औऱ संघर्ष की बात सुनते थे केजरीवालजी के बारे में, अब जमीन, डील, दो करोड़, कैश, हवाला, घोटाला-केजरीवालजी के संंबंध में यह बहुत सुनने में आता है, जी मल्लब अब केजरीवालजी पालिटिक्स की मुख्यधारा में आ गये हैं.

#kapilmishra

खुद को निकाल दिया

मतलब अब तो यही देखना रह गया कि केजरीवालजी एक दिन घर से निकल कर बोलेंगे सत्याग्रही केजरीवाल सीएम केजरीवाल से नाराज हैं और उनवाले केजरीवाल ने इनवाले केजरीवाल को पार्टी से निकाल दिया है.

#kapilmishra टैंकर घोटाले पर खुलासारत कपिल मिश्रा का नया रिंगटोन इस गीत की ट्यून है-आज फिसल जायें, तो...

#kapilmishra

आप का राजौरी गार्डन अन्ना हजारे का संदेश केजरीवालजी के लिए- पूरे देश को आप बनाने निकले थे केजरीवालजी, आप ने आप का ही राजौरी गार्डन कर दिया.

#kapilmishra

भाजपा में आपकी कांग्रेस

कपिल मिश्रा भाजपा में जा सकते हैं, शाजिया इल्मी पहले ही आप से भाजपा में हैं. लवली, बरखा सिंह कांग्रेस से आ चुके हैं, दिल्ली भाजपा में आप प्रकोष्ठ और कांग्रेस प्रकोष्ठ इन्ने बड़े होनेवाले हैं कि ओरिजनल भाजपा का कमरा गायब टाइप हो सके.

#kapilmishra

सब मिले हुए हैं

लालूजी, केजरीवालजी,कपिल मिश्रा- सब अर्णब गोस्वामी से मिले हुए हैं. अर्णब गोस्वामी का चैनल शुरू होते ही सब के सब उन्हें धांसू खबरें देने में लगे हुए हैं.

#kapilmishra

शीला दीक्षित के खिलाफ सबूत पर एक्शन

केजरीवालजी सबूत तो कांग्रेस की शीला दीक्षित के खिलाफ दिखाते रहे, पर कार्रवाई अपनी पार्टी के कपिल मिश्रा के खिलाफ की. इससे साबित होता है- केजरीवालजी कड़े कदम उठाने में पार्टी पार्टी का भेद न करते.

#KapilMishra

सौहार्द्रपूर्ण जूता-लात

कपिल मिश्रा को दिल्ली सरकार के मंत्री पद से हटाया जाना केजरीवालजी की पार्टी में किसी लड़ाई झगड़े का संकेत नहीं है, मिश्रा को आईपीएल में दिल्ली की करारी हार की वजह से हटाया गया है.

#KapilMishra

सिर्फ आंतरिक जूता लात

पूरे 8 दिन से केजरीवालजी ने किसी बात के लिए न मोदी न ईवीएम मशीनों को जिम्मेदार ठहराया,किसी से लफ़ड़ा झगड़ा नहीं. केजरीवालजी ने अब झगड़े के मामले में खुद को आत्मनिर्भर किया, सिर्फ आंतरिक जूता लात होगा अब.

#KapilMishra

आम आदमी पार्टी पर महात्मा गांधी

एक कार्यकर्ता ने अरविन्द केजरीवालजी को लिखा- आंदोलन के बाद पार्टी को जल्दी निपटाये जाने की बात गांधीजी ने कांग्रेस के संदर्भ में कही थी, आप उसे आम आदमी पार्टी पर ले गये. #KapilMishra

ईवीएम मशीनों में खौफ

ईवीएम मशीनें डरी हुई हैं, केजरीवालजी कपिल मिश्रा की परफॉरमेंस का जिम्मा भी ईवीएम पर न डाल दें.

#IPL2017

आईपीएल में ईवीएम

आईपीएल में दिल्ली टीम की बहुत बुरी हार, देर रात ईवीएम मशीनों ने केजरीवालजी को इस बात के लिए थैंक्स बोला कि आपने इस हार के लिए ईवीएम मशीनों को जिम्मेदार न ठहराया.

#republictv

बिहार से रोजगार

बिहार में रोजगार भले न हो, बिहार से रोजगार बहुतों को है, अर्नब गोस्वामी ने अपने रिपब्लिक चैनल की शानदार शुरुआत बिहार के लालू-डॉन शहाबुद्दीन संवाद से ही की है.

#Siwan

बिहार में

सीवान के पीएम- डॉन शहाबुद्दीन सीवान के सीएम- डॉन शहाबुद्दीन तो नीतीशजी क्या हैं, जी वह लालूजी के सीएम हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi