#Bofors
घोटाले की इंटर्नशिप
अरबों के टेलीकॉम घोटाली एके राजा ने उत्सुकता से पूछा- सिर्फ 64 करोड़ रुपये, बोफोर्स तोप खरीद में घोटाले की इंटर्नशिप होती थी क्या.
#Bofors
सिर्फ 64 करोड़
इतने बवाली बोफोर्स घोटाले में कुल कितने खाये गये- 64 करोड़ रुपये. लाखों-करोड़ों के टेलीकाम घोटाली एके राजा बोले- इतने तो मैं फाइल लानेवालों को टिप में देता था.
#Bofors
एक टिशू पेपर में
कुल 64 करोड़ रुपये का पूरा तोप घोटाला- यह सुनकर कॉमनवेल्थ घोटाली सुरेश कालमाडी बोले- इतने तो मैं एक टिशू पेपर में खींचता था. वाकई पुराने वक्तों को लोग घणे संतोषी थे.
#Bofors
वेलकम बोफोर्स दादी
कई लाख करोड़ के टेलीकाम घोटाले से बोफोर्स तोपी बोली- मैं फिर आ गयी, वेलकम करो. टेलीकॉम घोटाला बोला- दादी आप गयीं ही कब थीं.
#Bofors
व्यापम की चार-छह पोस्ट
64 करोड़ रुपये में पूरा बोफोर्स घोटाला, यह सुनकर मध्यप्रदेश के एक व्यापम घोटाली ने कहा-कुछ दिन पहले तक इतनी रकम में आठ-दस सरकारी पोस्ट ही आ सकती थीं, बोफोर्स के वक्त सस्ताई के पुराने अच्छे दिन थे, पूरी तोप आ जाती थी इतने में.
#PresidentKovind
चुन्नू, सलीम,मलिश्का ते संतो दे प्रेसीडेंट
कांग्रेस नाराज कि नये राष्ट्रपति ने उन, उनका, इनका नाम ना लिया, दरअसल लोकतंत्र में राष्ट्रपति किसी का नाम ना ले या ना वह सच में चुन्नू, सलीम, मलिश्का ते संतो दा प्रेसीडेंट होता है, जैसे दिल्ली में कई आटो चुन्नू, मुन्नू, बबली और शैंटी की गड्डी होते हैं.
#कोलगेट कपालभाति
कोलगेट कंपनी के टॉप अधिकारी ने कबूला कि बाबा रामदेव के टूथपेस्ट ने उन्हें चोट दी है. बाबा तो टूथपेस्ट बेच गये अब कोलगेट में दम हो, तो कोलगेट कपालभाति का ब्रांड जमाकर दिखाये.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.