पुलवामा (Pulwama) में जवानों पर किए गए आंतकवादियों द्वारा कायराना हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर और पंजाब में कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा दिए बयान की वजह से विवाद खड़ा हो गया जिसके बाद उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' से निकाले जाने की खबर सामने आई. नवजोत सिंह सिद्धू की जगह पर अब अर्चना पूरण सिंह शो में नजर आएंगी.
कल कपिल ने इस सिद्धू को शो से निकाले जाने पर बात की थी कपिल ने कहा- ''अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं.हालांकि ये बहुत छोटी चीजें हैं, या फिर प्रोपेगेंडा होता है जिनमें इस तरीके की बातें आती हैं. मेरा मानना ये है कि किसी को बैन करना, नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बाहर करना इन बातों का सोल्यूशन नहीं है. यह स्थाई समाधान हमें मिलकर देखना होगा.''
कपिल के इस बयान के बाद अब सिद्धू के साथ कपिल भी ट्रोल हो रहे हैं. पहले जो लोग सिद्धू को नहीं निकाले जाने पर द कपिल शर्मा शो को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे थे वो अब कपिल के बयान के बाद फिर से कपिल के शो को बॉयकॉट करने की मांग करने लगे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स जो कपिल के शो में अर्चना पूरण सिंह की एंट्री से शांत हो गए थे, वह कपिल पर फिर निशाना साध रहे हैं. सोशल मीडिया पर #BoycottKapilSharma की आवाज तेज होने लगी.
Kapil Sharma is openly supporting a terrorist apologist Siddhu.
— ज्ञानेन्द्र गिरि (@iGyanendraGiri) February 18, 2019
Time to boycott Kapil Sharma.#BoycottKapilSharma
एक यूजर ने लिखा, 'इन्हें देखो, एक जोकर की तरह बात कर रहे हैं. इनकी आवाज में काफी घमंड है और कोई शहीद हुए इतने जवानों के लिए कोई दर्द नहीं.घृणास्पद.
Look at him. Talks like a joker! So much arrogance in his voice. And No pain or any feelings for so many jawans martyerd. Abhorrent!#boycottkapilsharma https://t.co/aBiG97NaYb
— savita SINGH (@savitasing) February 18, 2019
So @KapilSharmaK9 "if there is no permanent solution to an illness..u'll let that person suffering die without trying? Without even making small important changes/treatments"? So please cut the crap about ye choti moti baatein hai. #boycottkapilsharma https://t.co/6tUqSTQCUN
— Maya (@Sharanyashettyy) February 18, 2019
कुछ यूजर्स ने सोनी टीवी को अनसब्सक्राइब करने की भी धमकी दे डाली.
Unsubscribed @SonyTV
— Kyun Batau (@BatauKyun) February 18, 2019
This Sony TV has its own agenda. They are traitors and having sympathy towards terrorist and Pakistan.
I request all of you to please stop watching Sony TV and Unsubscribe it asap@TajinderBagga #PulwamaAttack #boycottkapilsharma https://t.co/bjfGwTtVCp
आपको बता दें सिद्धू ने पुलवामा में हुए आतंकवादियों के कायराना हमले पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि, 'आप इस हमले का दोष पूरे देश पर नहीं मढ़ सकते हैं. पूरे देश या किसी एक को इसका दोष देना ठीक नहीं है'.
उन्होंने आगे कहा कि' 'यह सच है कि यह हमला कायरता है और आतंकवाद, हिंसा कहीं से भी सही नहीं है और जिसने यह सब किया है, उसे सजा मिलनी ही चाहिए. लेकिन सिद्धू की कही ये बातें सोशल मीडिया के लोगों को नाराज कर गई. जिसके बाद आम जनता ने शो से सिद्धू को बाहर करने की मांग कर दी थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.