'परीक्षा में चर्चा' के दौरान पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता के सवालों के खूब जवाब दिए थे. लेकिन चर्चा के दौरान पीएम ने 'पबजी गेम' का जो जिक्र किया वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
चर्चा के दौरान एक बच्चे की मां ने पीएम मोदी को बताया था कि ऑनलाइन गेम्स की वजह से उनका बच्चा पढ़ाई से दूर हो रहा है. तब पीएम मोदी ने बड़े ही मजेदार तरीके से पूछा, ' Pub-G वाला है क्या?' पीएम मोदी के सवाल पर वहां मौजूद सभी लोग खिलखिला उठे थे.
लेकिन अब सवाल करने वाली बच्चे की 'मां' भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनका नाम मधुमिता सेनगुप्ता है. सोशल मीडिया पर पता चला कि मधुमिता सेनगुप्ता माइक्रोसॉफ्ट एक्सपर्ट ट्रेनर हैं और उन्होंने 95 स्कूलों के टीचर्स को ट्रेनिंग देते हुए फोटो भी पोस्ट की थी.
हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोप लगाया कि मधुमिता का सवाल स्क्रिप्टेड था लेकिन फिर मधुमिता का एक पुराना ट्वीट सामने आया जो 23 मई 2018 को किया गया था. इस ट्वीट में मधुमिता ने लिखा कि बच्चों को गैजेट्स से दूर रखें और उनको प्रकृति के करीब जाने दें, इससे उनकी शारीरिक क्षमता बढ़ेगी.
हालांकि पीएम ने अपने जवाब में कहा था, 'बच्चों को टेक्नॉलोजी से दूर करना अच्छी बात नहीं है. उन तरीकों को ढूंढें जिनमें आप अपने बच्चों को टेक्नॉलोजी को स्वीकार करने और समझने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हमारे विस्तार और हमारे सामर्थ्य में बढ़ोतरी के लिए होना चाहिए, न कि हमारे सिमटने के लिए.'
पीएम मोदी ने आगे कहा, सब चीजों की तरह टेक्नॉलोजी की भी कुछ सकारात्मक और नकारात्मक चीजें होती है. अभिभावक होने के नाते हमें अपने बच्चों को टेक्नॉलोजी से ज्यादा से ज्यादा सीखने के लिए प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने कहा, अगर अभिभावक इस तरफ ध्यान देने लगे तो हम बच्चों को प्ले स्टेशन से प्ले ग्राउंड तक ले जा सकते हैं.
Pub-G गेम दिसंबर 2017 में लॉन्च हुआ था, जिसके बाद से कई लोग इस गेम के फैन हो गए थे. ये गेम बच्चों से लेकर युवाओं में काफी फेमस है. हाल ही में जम्मू कश्मीर में इस गेम को बैन करने की मांग भी उठी थी. तब बताया गया था कि इस गेम की वजह से बच्चों के रिजल्ट पर काफी बुरा असर पड़ता है. ये रहा उस दिन का वीडियो जब बच्चे की मां ने पीएम से सवाल पूछा था...
#WATCH:PM replies when a mother asks what must she do as her son, a Class-IX student is distracted by online games “Ye PUBG wala hai kya? Ye samasya bhi hai, samadhaan bhi hai, hum chahe hamare bachhe tech se door chale jayen, fr toh vo ek prakar se piche jana shuru ho jaenge" pic.twitter.com/uDjqVd4RZa
— ANI (@ANI) January 29, 2019
ये भी पढ़ें: लालू यादव की तबीयत फिर बिगड़ी, लगातार दूसरे दिन आया चक्कर, गिरते-गिरते बचे
ये भी पढ़ें: फॉरेन करंसी की स्मगलिंग के आरोप में फंसे राहत फतेह अली खान, ED ने भेजा नोटिस
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.