live
S M L

Kulfi Kumar Bajewala में हुई इस हॉट हसीना की एंट्री, आएगा बड़ा ट्विस्ट

स्टार प्लस के टीवी शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में प्रियमवदा कांत की एंट्री होने जा रही है, जिसके बाद शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है

Updated On: Dec 23, 2018 09:43 PM IST

Rajni Ashish

0
Kulfi Kumar Bajewala में हुई इस हॉट हसीना की एंट्री, आएगा बड़ा ट्विस्ट

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' को शुरुआत से ही दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. शो टीआरपी लिस्ट में लगातार टॉप 5 में बना रहता है और स्टार प्लस के लिए पिछले कुछ वक्त से ये सीरियल नंबर 1 बना हुआ है. 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' के मेकर्स में शो में अक्सर ट्विस्ट डालकर दर्शकों के लिए कुछ नया एंटरटेनमेंट देने की कोशिश करते रहते हैं.अब 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में एक नई एंट्री होने जा रही है, जिसके बाद कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. इस शो में 'तेनाली रामा' में ऐक्ट्रेस प्रियमवदा कांत की एंट्री होने वाली है जिससे शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. प्रियमवदा शो में एंट्री को लेकर लेकर काफी खुश हैं और उनका कहना है कि ये रोल उनके लिए बेहद खास है.

नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक कि शो में फिलहाल सिकंदर (मोहित मलिक) और लवली (अंजलि आनंद) का तलाक होने वाला है, जबकि उनके दोनो बच्चे, कुल्फी और अमायरा दोनों को मिलाने की कोशिश में लगे हैं. शो में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए प्रियमवदा ने कहा, 'कुल्फी कुमार बाजेवाला में आकर मैं बहुत खुश हूं. मेरा पहला शो ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर था और मैं चाहती थी कि मेरा अगला रोल कुछ अलग हो. जब यह रोल मेरे पास आया तो मुझे लगा है कि मैं असल जिंदगी में भी इसी किरदार की तरह हूं'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi