वैलेंटाइन वीक में अचानक एक खूबसूरत लड़की नेशनल क्रश बन गई. इसके वीडियो शेयर होने लगे और मीम बनने लगे. वैसे तो हर किसी का कोई ना कोई क्रश होता है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई लड़की पूरे देश की यानी 'नेशनल क्रश' बन गई हो. अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है तो पहले यह वीडियो देखिए.
कौन है यह नेशनल क्रश?
इस वीडियो में जो लड़की नजर आ रही है उसके दीवाने हिंदुस्तान के ज्यादातर लड़के बन चुके हैं. वीडियो में जो लड़की नजर आ रही है, उसका नाम प्रिया वारियर है. प्रिया की आंख मारने की अदा ने सोशल मीडिया को अपने कब्जे में कर लिया है. सिर्फ एक दिन वारियर इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि हर शख्स यह वीडियो फॉरवर्ड कर रहा है या रिसीव कर रहा है.
कहां से आया यह वीडियो?
प्रिया का यह वीडियो मलयालम फिल्म 'ओरु अदार लव' से लिया गया है. यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही प्रिया का यह वीडियो रिलीज किया गया था. यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग वीडियो वाली लड़की को पहचान जानने के लिए बेचैन हो गए.
सोशल मीडिया की परंपरा रही है, जब भी यूजर्स को कुछ भाता है तो उसकी मिम बनने में थोड़ी भी देर नहीं लगती. ऐसा कुछ प्रिया वारियर के साथ भी हुआ. लोगों को प्रिया वरियर का अंदाज इस कदर पसंद आया कि कुछ ही समय में वो वायरल हो गईं.
#PriyaPrakashVarrier #PriyaPrakash #PriyaVarrier #Hardik #pandya #Hardikpandya pic.twitter.com/w3eGSWpoSk
— Mastan (@Mastan018) February 12, 2018
oru adaar love starring park jimin and priya varrier#iHeartAwards #BestFanArmy #BTSARMY pic.twitter.com/IzspgUFp2D
— nya; ♡ (@englispeaku) February 12, 2018
Okay last one #priyavarrier pic.twitter.com/c6pU1gpV6N
— Kush (@Kushmehta_) February 12, 2018
HAPPY HUG DAY!!! Who wants to hug her!!!#hug #infact #Facts #HugDay #hug pic.twitter.com/RkIzr5yugx
— InFact (@In_Fact99) February 12, 2018
Saare Sakht Launde Priya Prakash Varrier ko Dekh ke Pighal gaye #PriyaPrakashVarrier#PriyaPVarrier pic.twitter.com/9SHRjt5eZf
— Anmol Katiyar (@Anmol_77) February 12, 2018
कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि अगर कोई प्रिया वरियर को नहीं पसंद करता तो वो गे है.
#PriyaVarrier#PadhalikhaPaapi pic.twitter.com/v8e1mIASxL
— Padha-likha Paapi (@Sumit730_) February 12, 2018
कुछ लोगों ने तो उनकी तुलना कैटरीना कैफ से ही कर डाली
Priya Prakash Varrier gave all types of expressions in that two minutes what katrina kaif couldn't give in her entire bollywood carrier.
— Ketavya Chitransh (@sakhtlaunda007) February 12, 2018
कौन हैं प्रिया वारियर?
चंद घंटो में इंटरनेट सेंसेशन बनने वाली इस लड़की का पूरा नाम है प्रिया प्रकाश वारियर. यह 18 साल की हैं और केरल के त्रिशूर में रहती हैं. यह वीडियो सामने आते ही सबको लग रहा था कि प्रिया स्कूल में पढ़ती हैं. लेकिन आप की यह गलतफहमी भी हम दूर कर देते हैं. प्रिया फिलहाल कॉलेज में हैं और बी.कॉम कर रही हैं.
यहां देखें इस वीडियो का पूरा गाना
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.