live
S M L

शादी के पहले प्रिंस नरूला ने अपनी मंगेतर युविका चौधरी का जन्मदिन कुछ इस तरह किया सेलिब्रेट

प्रिंस नरूला ने मंगेतर युविका चौधरी के बर्थडे पर खास सरप्राइज दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है

Updated On: Aug 02, 2018 06:57 PM IST

Rajni Ashish

0
शादी के पहले प्रिंस नरूला ने अपनी मंगेतर युविका चौधरी का जन्मदिन कुछ इस तरह किया सेलिब्रेट

बिग बॉस 9 के विजेता रहे प्रिंस नरुला इस शो के दौरान ही को-कंटेस्टेंट युविका चौधरी के प्यार में दीवाने हो गए थे. प्रिंस ने तभी सबके सामने अपना हाल-ए-दिल बयां कर दिया था. लेकिन तब युविका ने प्रिंस के इजहार-ए-इश्क का कोई जवाब नहीं दिया था. भले ही युविका ने तब कुछ ना कह हो लेकिन इसके बाद दोनों ने सगाई कर ली. अब युविका चौधरी आज 35 वर्ष की हो गई और इस बर्थडे को खास और यादगार उनके मंगेतर प्रिंस ने बना दिया. प्रिन्स नरूला ने युविका के लिए कल रात खास सरप्राइज प्लान किया और युविका के परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर उनका ये बर्थडे खास तरीके से सेलिब्रेट किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युविका अपने बर्थडे का केक काटते हुए बेहद भावुक नजर आ रही हैं. उनके जन्मदिन पर प्रिंस चॉकलेट केक लाए और उस पर प्रिंसेस का गुलाबी रंग का टैग भी उन्होंने युविका को पहनाया. इतना ही नहीं प्रिंस ने युविका को कस्टमाईज गिफ्ट्स भी दिए.

युविका की इस सरप्राइज बर्थडे पार्टी में सुयश राय, किश्वेर मर्चेंट, रश्मि देसी, मंदाना करीमी, विन्दु दारा सिंह पहुंचे थे और इस बर्थडे गर्ल के लिए एक पंजाबी गाना समर्पित किया.

दोनों इस साल शादी करने वाले हैं. ये बिग फैट पंजाबी वेडिंग होगी. चर्चा है कि उनकी शादी अक्टूबर के मिड में होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi