नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जाना सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में रहा. पूर्व राष्ट्रपति के इस कार्यकर्म का सोशल मीडिया में लोगों ने अपने-अपने तरह से इस्तेमाल किया. एक शख्स ने तो फोटो एडिटिंग के जरिए राहुल गांधी को भी 'स्वयंसेवक' बना दिया.
भाई राहुल गांधी जी स्वयंसेवक के रूप में #आरएसएस के पासिंग आउट परेड में भाग लेते हुए #SanghKeDada #RSSTritiyaVarsh#PranabAtRSSEvent#BhagwaPranam pic.twitter.com/3FO85FWXit
— दिवाकर सिंह (@Diwaker73singh) June 7, 2018
उधर, प्रणब मुखर्जी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में छाई हुई है, जिसमें दिखाया गया है कि प्रणब मुखर्जी ने नागपुर स्थित संघ मुख्यालय जाकर वहां न सिर्फ आरएसएस की टोपी पहनी बल्कि आरएसएस के ध्वज को प्रणाम भी किया. जबकि असली फोटो में ऐसा है ही नहीं. इस फोटो पर प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा 'जिस बात का उन्हें डर था, वही हुआ.'
See, this is exactly what I was fearing & warned my father about. Not even few hours have passed, but BJP/RSS dirty tricks dept is at work in full swing! https://t.co/dII3nBSxb6
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) June 7, 2018
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि जिस बात का उन्हें डर था और अपने पिता को जिस बारे में उन्होंने आगाह किया था, वही हुआ. कांग्रेस की महिला नेता ने आरोप लगाया कि जिसका डर था, बीजेपी/आरएसएस के 'डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट' ने वही किया. सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ की गई तस्वीरों में ऐसा नजर आ रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति संघ नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरह अभिवादन कर रहे हैं.
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट
बोर्ड पर लिखे निर्देशों के अनुसार किसी महिला के पास खड़े होना भी यौनाचार है. गंदे चुटकले सुनाना भी इस अपराध में शामिल है. किसी को निजी उपहार देना भी यौनाचार है
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.