live
S M L

बदसूरत कहने पर निया को आया गुस्सा, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

एक फैन ने निया को बदसूरत बता दिया तो निया ने भी ट्वीट कर मुंहतोड़ जवाब दिया

Updated On: Jan 14, 2019 12:59 PM IST

Rajni Ashish

0
बदसूरत कहने पर निया को आया गुस्सा, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

टीवी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा अक्सर अपने बोल्ड अवतार को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अक्सर उन्हें अपने बोल्ड अवतार की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है. अब निया शर्मा को उनके शो 'इश्क में मरजावां' के चलते ट्रोल किया गया है लेकिन इस बार निया ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

दरअसल 'इश्क में मरजावां' में अलीशा पंवार डबल रोल में दिखाई देती थी. लेकिन फिर निया शर्मा को उनमें से एक रोल के लिए शो में बुलाया गया जो सीरियल के फैंस खासकर अलीशा के फैंस को नागवार गुजरा. ऐसे ही एक फैन ने निया को बदसूरत बता दिया तो निया ने भी ट्वीट कर मुंहतोड़ जवाब दिया. निया ने ट्वीट कर कहा, "कैसा हो अगर आप अपने बदसूरत चेहरे से स्माइल को हमेशा के लिए निकाल दें. फिर भी देखते रहिए. इश्क में मरजावां.''

निया के जवाब के बाद इस फैन ने निया को ही ब्लॉक कर दिया. उन्होंने इसके बाद ट्वीट कर एक और ट्रोलर को करारा जवाब दिया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'कम से कम आप मेरे बदसूरत चेहरे को परदे पर देख रहे हैं लेकिन मैं अब भी तुम सबके चेहरेविहीन कालेपन को सह रही हूं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi