कलर्स पर दो दिन बाद यानी 5 जनवरी से खतरों और एक्शन से लबरेज पॉपुलर रियलिटी शो 'Khatron Ke Khiladi 9' शुरू होने जा रहा है. पिछले सीजन कि ही तरह इस बार शो को फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी ही होस्ट कर रहे हैं. शो के कई प्रोमोज सामने आये हैं जो पहले ही वायरल हो चुके हैं. शो को लेकर दर्शकों में इस बार खासी उत्सुकता है. शो का पिछले सीजन काफी बड़ा हिट साबित हुआ था. पिछली बार शो जहां स्पेन में शूट हुआ था तो इस बार शो को अर्जेंटीना में शूट किया गया है. शो में विकास गुप्ता, श्रीसंत, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, जैस्मिन भसीन, अविका गौर, जैन इमाम, शमिता शेट्टी, एली गोनी, रिद्धिमा पंडित जैसे सेलेब्स कमाल का स्टंट करते हुए नजर आने वाले हैं.
नवभारत टाइम्स के मुताबिक पॉपुलर कॉमेडियन भारती ने अब शो के बारे में बात करते हुए कहा कि ज्यादातर लोग सोचते हैं कि Khatron Ke Khiladi एक स्क्रिप्टेड शो है लेकिन इस शो में पूरी तरह रियल स्टंट किए जाते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं यह बात स्पष्ट तौर पर कहना चाहती हूं कि खतरों के खिलाड़ी स्क्रिप्टेड नहीं बल्कि रियल शो है. स्टंट में इस्तेमाल किए जाने वाले जानवर जैसे सांप, बिच्छू वगैरह सब रियल होते हैं'
वैसे इस शो में पहली बार आप भारती सिंह को एक नए अवतार में देखेंगे. शो के प्रोमो में भारती सिंह खतरों के खिलाड़ी में होने जा रहे टास्क का मजाक उड़ाती दिखाई देती हैं तभी रोहित शेट्टी की एंट्री होती है जो भारती से कहते हैं हंस लो जितना हंसना है फिर तो सिर्फ रोना ही रोना है. पिछले सीजन का टैग लाइन जहां पेन इन स्पेन था तो वहीं इस बार के सीजन में जिगर पे ट्रिगर का टैग लाइन दिया गया है. आप भी देखिए शो का ये प्रोमो.
Jiske jigar pe hoga trigger, wohi banega #KhatronKeKhiladi ka winner! #ComingSoon #KKK9 @bharti_lalli #RohitShetty pic.twitter.com/HJRLHkSlxa
— COLORS (@ColorsTV) December 3, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.