दुनिया भर में आर्किटेक्चर के एक से एक नमूने भरे हुए हैं, जिन्हें देखने भर से हम चकित रह जाते हैं लेकिन पिछले जून में ही ऐसे ही एक और स्ट्रक्चर का उद्घाटन हुआ है और अब इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
समुद्र तल से करीब 1,400 मीटर ऊपर...150 मीटर लंबा...पहाड़ और जंगलों को जोड़ने वाला वियतनाम का ये गोल्डन ब्रिज एक ऐसा अद्भुत नजारा है जिसे आप देखते रह जाएंगे. ये पुल इन दिनों अपनी अनोखी बनावट के लिए दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है.
ये है वियतनाम का काऊ वांग पुल (Cau Vang) जिसे लोग गोल्डन ब्रिज के नाम से भी जानते हैं. इस पुल के नीचे से दो बड़े हाथ पुल को थामे हुए हैं. और ये हाथ भगवान के हाथ लगते हैं. इस पुल का इस्तेमाल करने वालों को ऐसा महसूस होता है मानो वो भगवान के हाथों पर चल रहे हों.
खूबसूरती तो अलग है लेकिन आर्किटेक्चर की कलाकारी इसिलए क्योंकि ये पूरा ब्रिज इन्हीं दो हाथों पर टिका है. यही कारण है कि इसका नजारा पर्यटकों को अपनी ओर और भी ज्यादा आकर्षित कर रहा है. इसके उद्घाटन के बाद से ही हजारों की संख्या में टूरिस्ट इसे देखने आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस पुल की तस्वीरें इसकदर शेयर होने पर खुद इस पुल को बनाने वाले आर्किटेक्ट को विश्वास नहीं हो रहा है. टीए लैंडस्केप आर्किटेक्चर के फाउंडर और प्रिंसिपल डिजाइनर वू वियत आन्ह ने न्यूज एजेंसी एएफपी से कहा कि 'हमें गर्व है कि हमारी डिजाइन दुनिया भर में मशहूर हो रही है और लोग इसे शेयर कर रहे हैं.'
Just wow What a piece of architecture#GoldenBridge #Vietnam pic.twitter.com/TZVUsN6kx9
— Tuach84 (@GTuach) July 31, 2018
#GoodEvening #GoldenBridge Da Nang #Vietnam Giant hands holding with care ... pic.twitter.com/IinzilirJx
— MARYAN (@MARYANCURBELO) July 29, 2018
#Goldenbridge, #Vietnam // Video: #AmazingThingsinVietnam https://t.co/ENunsv9pvB pic.twitter.com/r9nWpfiqGf
— Visual Atelier 8 (@visualatelier8) July 19, 2018
इस साल जून में इस पुल का उद्घाटन किया गया था. ये ब्रिज दनांग के बा ना हिल्स के ऊपर मौजूद है. ब्रिज के दोनों तरफ लोबेलिया क्राइसेंथेमम फूल भी लगाए गए हैं जो इसे प्राकृतिक सुंदरता देते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.