live
S M L

मिस्र: पिरामिड पर चढ़कर इस फोटोग्राफर ने किया सेक्सुअल फोटो शूट, वीडियो से मचा हंगामा

वीडियो में दिख रहा है कि दो लोग रात में पिरामिड पर चढ़ रहे हैं

Updated On: Dec 12, 2018 06:12 PM IST

FP Staff

0
मिस्र: पिरामिड पर चढ़कर इस फोटोग्राफर ने किया सेक्सुअल फोटो शूट, वीडियो से मचा हंगामा

मिस्र के महान गीजा पिरामिड का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक कपल पिरामिड पर सेक्सुअल पोजीशन में फोटोशूट कर रहा है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एंड्रू हुविड नाम के शख्स ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और लिखा है कि वह अपनी दोस्त के साथ इस लोकेशन पर नवंबर 2018 में गया था. एंड्रू ने अपनी वेबसाइट पर न्यूड पिक्चर भी पोस्ट की थी.

वीडियो में दिख रहा है कि दो लोग रात में पिरामिड पर चढ़ रहे हैं. हालांकि मिस्र के अधिकारियों का दावा है कि यह वीडियो फर्जी है. उन्होंने इस वीडियो को जांच के लिए अटॉर्नी जनरल के पास भेज दिया है.

वीडियो के आखिर में यह भी दिखाई दे रहा है कि एक लड़की ने अपने कपड़े उतार दिए हैं. अब इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है कि आखिर इतनी सुरक्षा के बाद ये लोग पिरामिड पर कैसे चढ़े.

गौरतलब है कि मिस्र के पिरामिड वहां के तत्कालीन सम्राट के लिए बनाए गए स्मारक स्थल हैं, जिनमें उनके शवों को दफनाकर सुरक्षित रखा गया है. इन शवों को ममी कहा जाता है.

उनके शवों के साथ खाने-पीने की चीजें, कपड़े, हथियार और जानवरों को भी दफनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: गाजा तूफान से मची तबाही को देखने पहुंचे मंत्री की कार पर हमला, वीडियो हो रहा वायरल

ये भी पढ़ें:  जब सुंदर पिचई ने बताया- गूगल पर 'Idiot' सर्च करने पर क्यों दिखती है ट्रंप की तस्वीर

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi