live
S M L

मंदिर में इस्तेमाल न करें मोबाइल फोन, पारसी पुजारी ने दी डरावनी चेतावनी

एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा है कि जब आप फायर टेंपल में एंट्री करते हैं तो हो सकता है कि आपको भगवान की तरफ से कॉल आए

Updated On: Sep 09, 2018 04:13 PM IST

FP Staff

0
मंदिर में इस्तेमाल न करें मोबाइल फोन, पारसी पुजारी ने दी डरावनी चेतावनी

जब लोग धार्मिक स्थलों पर जाते हैं तो पूरी तरह से अपने आप को भगवान को सौंप देते हैं. हालांकि आज के डिजिटल युग में टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया के चलते अपने आप को भगवान को सौंप देना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में एक पारसी पुजारी ने फायर टेंपल में घूमने जाने के दौरान लोगों को मोबाइल फोन के इस्तेमाल से रोकने के लिए एक दिलचस्प तरीका ढूंढा है.

तरोनीश ईरानी नामक एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा है कि जब आप फायर टेंपल में एंट्री करते हैं तो हो सकता है कि आपको भगवान की तरफ से कॉल आए. यह संभव है कि वह आपको मोबाइल फोन पर कॉल करें इसलिए अपना फोन बंद कर दें. अगर आप भगवान से बात करना चाहते हैं तो मंदिर में एंट्री करें, कोई शांत जगह ढूंढे और उनसे बात करें और अगर आप उन्हें देखना चाहते हैं तो ड्राइविंग करते हुए एक मैसेज कर दें.

इस ट्वीट का उद्देश्य न सिर्फ धार्मिक स्थलों पर मोबइल फोन के इस्तेमान को रोकना है बल्कि ऐसी बातें कर लोगों का ध्यान खींचना भी है. यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग इस पारसी पुजारी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. लोगों को उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि सिर्फ एक दिन में इस ट्वीट को 1400 से अधिक लाइक्स मिले हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi