बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल पिछले कुछ वक्त से अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. कभी तारीफ मिलती है तो कभी खुद ट्रोल हो जाते हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ट्वीट किया है, जिसके बाद ट्विटर बेरहमी से उन्हें ही ट्रोल कर रहा है.
यूं तो पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर फिलहाल बॉलीवुड में खामोशी ही है. उस लिहाज से देखा जाए तो परेश रावल ने पहल की. हालांकि परेश रावल अब फिल्म इंडस्ट्री के बजाय बीजेपी नेता होने की वजह से ज्यादा जाने जाते हैं. उनके ट्वीट भी उसी अंदाज के होते हैं. इस बार भी उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोला. लेकिन वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ट्रोल करने में कामयाब होते, इसके पहले उन्हें ही ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. दरअसल, उन्होंने राहुल गांधी के नाम से बने एक फेक अकाउंट की फोटो डाली जिसमें, फेक राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लीटर में नहीं किलोग्राम में बताया था. इसे परेश रावल ने अपनी वॉल पर शेयर किया और Kg पर लाल गोला बना दिया.
उनके इस ट्वीट को छ: हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं और इसे 2 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है. लेकिन अफसोस कि ये ट्वीट फेक है.
इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने परेश रावल को वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट बना दिया.
WhatsApp university professor @SirPareshRawal again fell for fake photoshop tweet.
— SupariMan™ (@amitshaah_) May 24, 2018
यूजरों ने उन्हें कई तरीकों से ट्रोल किया- जैसे उनका खुद का फेक ट्वीट बनाकर. आप खुद भी देखिए कि किस तरह ट्रोल हुए बाबू भईया.
Hello Twitter, Sir Paresh Rawal wants to learn basic Photoshop, Plz help him with your creativity and fill this empty template for him. pic.twitter.com/yP3gl9VyY5
— History of India (@RealHistoryPic) May 25, 2018
I agree with him. pic.twitter.com/htGU2das6f
— SupariMan™ (@amitshaah_) May 25, 2018
बाबू भैया के सर पे भक्ति का हेलमेट चढ़ा हुआ है। pic.twitter.com/I8YvvhKaYH
— क्रूर सिंह (@yakku_kroorsing) May 24, 2018
Fake hai, Rawalji! pic.twitter.com/htk3Qa8yAY
— Hasiba B. Amin (@HasibaAmin) May 25, 2018
@SirPareshRawal pic.twitter.com/laPSlOj4xt
— Sunil Dubey (@sunil_wrt) May 25, 2018
लोगों ने परेश रावल से ये भी कहा कि वो ये फेक ट्वीट डिलीट कर दें क्योंकि ये गुमराह करने वाला ट्वीट है. लेकिन अभी तक ये ट्वीट डिलीट नहीं हुआ है.
इस वीडियो में कराची के मामा बेबी केयर स्कूल के छात्रों को बॉलीवुड गाने-फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, की धुन पर नाचते हुए देखा गया है
ऐसा माना जा रहा है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनाई थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है
15 फरवरी के दिन ही अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी
RP-SG Sports honour Awards शनिवार को आयोजित होना था, कोहली की फाउंडेशन की है भागीदारी
ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा, एक-दो दिन में अच्छा, सद्भावपूर्ण फैसला ले लिया जाएगा, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और पार्टी की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष टी. सुंदरराजन ने यकीन जाहिर किया कि राज्य में प्रभावशाली गठबंधन किया जाएगा