भारत और पाकिस्तान के बीच कई तरह से एक तनातनी चलती रहती है. इसी क्रम में कराची पुलिस की ऑफिशयल वेबसाइट शुक्रवार को हैक हो गई. जानकारी के मुताबिक, वेबसाइट को 'मल्लू साइबर सोल्जर्स' नाम के एक हैकर्स ग्रुप ने हैक किया था. हैकिंग के बाद वेबसाइट खोलने पर 'वी लव इंडिया' लिखा हुआ आ रहा था और वंदे मातरम बज रहा था. हालांकि, बाद में वेबसाइट रिस्टोर कर ली गई.
पाकिस्तानी वेबसाइट 'द डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, www.karachipolice.gov.pk शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे हैक हो गई. वेबसाइट को खोलने पर एक खोपड़ी की इमेज आ रही थी, जिसपर 'Hacked By D3VIL S3C' लिखा हुआ था. इससे पहले इंडियन हैकर्स ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की ऑफिशियल वेबसाइट हैक कर ली थी. वहीं, पिछले साल लाहौर हाईकोर्ट की वेबसाइट भी हैक हुई थी.
पाकिस्तानी हैकर्स ग्रुप भी इंडियन इंस्टीट्यूट की वेबसाइट्स हैक करता रहा है. कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के सीएम की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक कर लिया गया था. वहीं एनआईटी रायपुर की वेबसाइट भी इन हैकरों के निशाने पर आ चुकी है. इन वेबसाइट्स पर पाकिस्तानी हैकर्स ने पाकिस्तानी आर्मी के स्लोगन डाल दिए थे. हालांकि, इन वेबसाइट्स को बाद में रिस्टोर कर लिया गया था.
(साभार न्यूज़ 18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.