live
S M L

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सोमवार को किए गए पोस्ट वायरल क्यों होते हैं? यहां जानिए

इस बार ईरानी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर हंसते हुए अपनी फोटो पोस्ट की है

Updated On: Jan 07, 2019 03:56 PM IST

FP Staff

0
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सोमवार को किए गए पोस्ट वायरल क्यों होते हैं? यहां जानिए

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हफ्ते का पहला दिन यानी सोमवार बहुत ज्यादा अच्छा नहीं लगता. इस बात को वह पहले भी अपने फैंस से साझा कर चुकी हैं. लेकिन इस बार उन्होंने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर इस मुद्दे को लेकर एक पोस्ट किया है जो वायरल हो गया.

इस बार ईरानी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर हंसते हुए अपनी फोटो पोस्ट की है और इसके साथ एक कैप्शन भी शेयर किया है. इस कैप्शन में लिखा है, जब आप सोमवार को ठोकर खाते हैं..अहम. इसके अलावा उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा है..फिर आ गया.

View this post on Instagram

#when you stumble upon Monday ( ahem.....) #phiraagaya

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

ईरानी इससे पहले भी सोमवार के दिन को लेकर अपनी नापसंदगी को जाहिर करती रही हैं. इससे पहले उन्होंने शटअप हैशटैग के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था और लिखा था कि जब कोई आपको याद दिलाता है कि कल सोमवार है..

View this post on Instagram

When someone reminds you #tomorrow is #Monday. #mondayblues before #Monday

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

इससे पहले उन्होंने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा था कि जब आपको महसूस होता है कि आज सोमवार है तो ऐसी खुशी होती है.

View this post on Instagram

The joy on your face when you realise it’s Monday #punintended #monday

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi