live
S M L

क्या आपके साथ भी ओला-उबर राइड के दौरान हुए हैं ये मजेदार किस्से?

इन कैब सर्विसेस की कई आदतें ऐसी होती हैं, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग अक्सर खूब मजे लेते हुए दिखाई देते हैं. चलिए देखते हैं ट्वीट के जरिए अपना अनुभव बताने वाले लोगों के कुछ मजेदार ट्विटस...

Updated On: Jan 11, 2018 08:48 PM IST

FP Staff

0
क्या आपके साथ भी ओला-उबर राइड के दौरान हुए हैं ये मजेदार किस्से?

आज के दौर में हम में से ज्यातर लोगों का समय घर में कम और बाहर ज्यादा बीतता है. ऐसे में हमारा साथ देते हैं ओला और उबर जैसे कैब. लेकिन कई बार हमारा साथ देने के चक्कर में यही कैब हमारे लिए मुसीबत का सबब बन जाते हैं. कई बार तो ऐसा महसूस होता है कि जितना वक्त ये हमारी एक्जैक्ट लोकेशन पहुंचने में लगाते हैं उतने वक्त में तो हम पैदल ही अपनी मंजिल तक पहुंच जाए.

इन कैब सर्विसेस की कई आदतें ऐसी होती हैं, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग अक्सर खूब मजे लेते हुए दिखाई देते हैं. चलिए देखते हैं ट्वीट के जरिए अपना अनुभव बताने वाले लोगों के कुछ मजेदार ट्विटस...

जब आखिरकार आपका उबर ड्राइवर आपकी लोकेशन समझ जाता है!!!

जब आपकी कैब बस कुछ ही देर में पहुंचने वाली हो या फिर शायद... !!!

जब, भईया ट्रिप एंड कर देना... आपका फेवरेट सेंटेंस बन जाए !!!

जब उबर ड्राइवर आपका मैप बन जाए...

उबर में जॉब करने के लिए केवल इसी एक टैलेंट की जरूरत होती है

जब आपके दोस्त की कैब आपकी कैब से पहले आ जाए..

कैब की सबसे बड़ी खासियत, कहानियां सुनाने में माहिर!

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi