live
S M L

Ishqbaaaz : दृष्टि धामी-सनाया ईरानी नहीं बल्कि सुरभि चंदना की जगह लेगी ये नई अदाकारा, नकुल मेहता संग करेगी रोमांस

रिपोर्ट के मुताबिक शो की निर्माता गुल खान ने नकुल के अपोजिट नए चेहरे को कास्ट करने का फैसला करते हुए नई अदाकारा मंजीरी को कास्ट कर लिया है

Updated On: Nov 30, 2018 12:50 PM IST

Rajni Ashish

0
Ishqbaaaz : दृष्टि धामी-सनाया ईरानी नहीं बल्कि सुरभि चंदना की जगह लेगी ये नई अदाकारा, नकुल मेहता संग करेगी रोमांस

स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'इश्कबाज' में आने वाले 6 साल के लम्बे लीप के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं. वहीं हमने ये भी बताया था कि शो में मुख्य अदाकारा अनिका का रोल निभा रही सुरभि चंदना इस लीप से खुश नहीं थी और उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. बताया गया था कि लीप के बाद शो में सुरभि को मां का किरदार निभाना था जिसके लिए वो तैयार नहीं थी.

वहीं काफी दिनों से ये अफवाहें उड़ रही थी कि सुरभि चंदना की जगह लीड एक्ट्रेस के तौर पर सनाया ईरानी या फिर दृष्टि धामी की एंट्री हो सकती है. लेकिन दृष्टि से जब इस बारे में सवाल करते हुए पूछा कि क्या वो नकुल मेहता के साथ शो में रोमांस करती हुई नजर आएंगी. तो दृष्टि ने ऐसी किसी भी संभावना से इंकार कर दिया. वहीं इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो की निर्माता गुल खान ने नकुल के अपोजिट नए चेहरे को कास्ट करने कास्ट करने का फैसला करते हुए नई अदाकारा मंजीरी को कास्ट कर लिया है.

manjiri-ishqbaaaz

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इश्कबाज में आने वाले 17 दिसम्बर से लीप आने वाला है जिसके बाद सुरभि के साथ साथ कुणाल जयसिंह, लीनेश मट्टू, मानसी श्रीवास्तव और श्रेनू पारीख के भी रोल को खत्म किया जा सकता है.

सुरभि के शो छोड़ने का फैंस लगातार सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे हैं. यहां तक कि शो के मेकर्स के खिलाफ फैंस ने मुहीम शुरू कर दी गई है. ट्विटर पर #EndIshqbaaaz, #NoSurbhiNoIshqbaaz जैसे कई हैशटैग ट्रेंड हो रहे हैं. वहीं सुरभि ने तीन इमोशनल वीडियो शेयर कर फैंस को शुक्रिया कहा था.

सुरभि ने अपने फैंस को शुर्किया अदा करते हुए कहा- ''मैं अपनी सारी फैन फैमिली का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. मैं अब नई जर्नी शुरू करना चाहती हूं. इश्कबाज की शानदार जर्नी को खत्म कर रही हूं. मुझे इस टाइम फ्रेम में फैंस का बहुत सारा प्यारा मिला है, जो कि किसी भी अवॉर्ड से ज्यादा है.''

सुरभि को वापस बुलाये जाने के लिए सड़कों पर लगे पोस्टर्स

सोशल मीडिया के बाद फैंस ने मुंबई के सड़कों पर भी शो के मेकर्स का विरोध किया और सुरभि को वापस बुलाये जाने की मांग की. फैंस सड़कों पर ही पोस्टर्स लगा कर के शो में लीप लाने के फैसले का विरोध करने लगे.

यहां तक कि विदेशों भी इस फैसले का विरोध हो रहा है.

ऐसा शायद पहली बार हुआ है जब किसी शो की एक्ट्रेस के छोड़ने से फैंस सड़कों पर विरोध करने के लिए उतर आये हों. इससे साफ़ पता चलता है कि सुरभि की फैनफॉलोविंग किस कदर है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi