पिछले चार-पांच दिनों की राजनीतिक उठापटक के बाद अगर आपको ये लगता है कि संडे को मंत्री भी छुट्टी मनाते हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. कम से कम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बारे में तो यह बात पूरी तरह सही है.
सुषमा स्वराज ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और मदद मांगने वालों की तुरंत मदद भी करती हैं. रविवार को जब एक ट्विटर यूजर गीता शर्मा ने सुषमा स्वराज को 'हैपी संडे' विश किया तो सुषमा ने ट्वीट पर ही जवाब दिया.
Happy Sunday ji
— Geeta Sharma (@GeetaSh66777841) May 20, 2018
गीता के ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने कहा, 'गीता, मेरे लिए कोई संडे नहीं है. यह हैपी वर्किंग डे है.'
Geeta - There is no Sunday for me dear. It's a happy working day. https://t.co/3NGU1vPbM4
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 20, 2018
सुषमा स्वराज के काम करने के तरीके के बारे में सब जानते हैं. इस साल 14 फरवरी को सुषमा स्वराज के बर्थडे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें काबिल नेता बताया था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस तरह पालूत कुत्ते हम इंसानों के साथ कम्युनिकेट कर सकते हैं वैसे ही बकरे-बकरियां भी कर सकते हैं
इससे पहले अपना पक्ष रखते हुए भारत ने कहा था कि पाकिस्तान इस मामले में उचित प्रक्रिया के न्यूनतम मानकों को भी पूरा करने में असफल रहा है
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
ICC world cup 2019 हरभजन ने कहा कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है
UP Police Constable result 2019: उम्मीदवार यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं