भगवान की धरती जाना जाने वाला केरल पिछले महीनों में बाढ़ और बारिश की आपदा से उबर रहा केरला अब अपनी पुरानी रंगत में लौटने को बरकरार है. एक शताब्दी में पहली बार आई इस बाढ़ ने केरल को पूरी तरह से तबाह कर दिया था लेकिन अपने टूरिज्म के लिए दुनिया भर में जाने जाने वाले केरल की आत्मा अब भी रंगीली है.
इसका सबूत केरल टूरिज्म पर आया नया ऐड है. इस ऐड में केरल बता रहा है कि उसे एक खास मेहमान का इंतजार है. 1 मिनट 40 सेकेंड का ये वीडियो आपको भावुक जरूर कर देगा.
इस वीडियो में दिखाया गया है कि केरल में हर कोई सामान्य जिंदगी की ओर लौटने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सबकी आंखों में इंतजार है किसी के आने का. कोई कमी है, जो नहीं भर पा रही. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक ड्राइवर को इंतजार है किसी का. एक होटल मालिक को इंतजार है किसी का, एक शैक ओनर को इंतजार है किसी खास मेहमान का.
और वो खास मेहमान हैं आप. जी हां, टूरिज्म बेस्ड इकोनॉमी वाला ये राज्य खुद को दोबारा बनाने की कोशिश कर रहा है, वापस अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश कर रहा है लेकिन ये आपके बिना संभव नहीं है.
केरल को इंतजार है अपने टूरिस्टों के लौटने का. केरल आपको बता रहा है 'Kerala Is Open'.
टूरिज्म डे पर आए इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर रिएक्शन दे रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने खुद इस पर ट्वीट किया है.
Kerala seeks the return of its tourists to help the state recover from the recent floods. Come #VisitKerala! #KeralaIsOpen https://t.co/N32rtJeNHh
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 27, 2018
This is Nelliyampathy, this place was isolated due to floods. But now #KeralaIsOpen and what it needs is your presence to bring it back to life. #WorldTourismDay pic.twitter.com/ZvO4Bj6vyK
— Arjun Ramakrishnan (@aju000) September 27, 2018
#KeralaIsOpen good yo see this! pic.twitter.com/CJt4j9r8vB
— resul pookutty (@resulp) September 27, 2018
When nature's fury crippled Kerala, I had requested not to go there. Now we are back. #Keralaisopen Come, experience Kerala! https://t.co/p2XYMCBVD4
— VIVEK (@ivivek_nambiar) September 27, 2018
बता दें कि पिछले महीने आई विनाशकारी बाढ़ के कारण केरल में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. जब कि ढेरों लोग लापता हो गए थे. बाढ़ ने राज्य बड़ा नुकसान पहुंचाया है. राज्य सरकार ने बाढ़ के कारण 40,000 करोड़ रुपए का शुरुआती नुकसान का आकलन किया है. कुछ दिन पहले केरल के उद्योग मंत्री ई पी जयराजन ने बताया था कि बाढ़ से निपटने संबंधी राहत कार्यों पर केरल सरकार अब तक 1,236 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.