live
S M L

Navratri 2017: मिनियंस को गरबा करते देख थिरकने लगेगें आपके भी पांव

36 सेकेंड के इस वीडियो को 1.5 मिलियन लोगों ने देखा है और लगभग 30 हजार से भी ज्यादा शेयर हो चुका है

Updated On: Sep 27, 2017 09:13 PM IST

FP Staff

0
Navratri 2017: मिनियंस को गरबा करते देख थिरकने लगेगें आपके भी पांव

नवरात्रि के साथ गरबा और डांडिया की धूम हर तरफ छाई हुई है. सिर्फ गुजराती नहीं बल्कि डांडिया और गरबा से प्यार करने वाला हर शख्स नवरात्रि के नौ दिनों का बेसब्री से इंतजार करता है. गरबा के पंडाल, ढोल और गुजराती संगीत सुनते ही हर कोई थिरकने लगता है लेकिन इस नवरात्रे मिनियंस लेकर आया है एकदम अलग म्यूजिक.

स्टैंडअप कॉमेडी ग्रुप एआईबी ने इस गरबा सीजन पर एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में मिनियंस गरबा करते और गुजराती सॉन्ग गाते हुए दिख रहे हैं.

36 सेकेंड के इस वीडियो को 1.5 मिलियन लोगों ने देखा है और लगभग 30 हजार से भी ज्यादा शेयर हो चुका है. इस वीडियो में मिनियंस के क्यूट हाव-भाव और गाने की धुन के बीच का ताल-मेल बेहतरीन है.

वैसे तो गरबा खुशी का प्रतीक है और इसे किसी भी अवसर पर किया जा सकता है लेकिन नवरात्रि के दौरान होने वाले डांडिया नाइट और गरबा के आयोजन की बात ही कुछ और है. कुछ लोग तो बड़े ही पारंपरिक ढंग से मनाते हैं लेकिन बहुत सारे लोग इसे जोशीले संगीत पर झूमते हैं. तो आप भी झूमिए मिनियंस के साथ इस नए गरबा की धुन पर.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi