live
S M L

Naagin 3 Written Update : सुमित्रा ने ली बेला की मां की जान

सुमित्रा नागरानी को गोली मार देती है और उसे पहाड़ी से नीचे फेंक देती है.

Updated On: Jan 07, 2019 01:32 PM IST

Rajni Ashish

0
Naagin 3 Written Update : सुमित्रा ने ली बेला की मां की जान

टीवी के नंबर 1 शो नागिन में लगातार ट्विस्ट आते जा रहे हैं जिससे शो को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट देखी जा रही है. जहां पिछले एपिसोड में आपने देखा कि बेला विष और माहिर की शादी रुकवाने में कामयाब हो जाती है जिससे सुमित्रा और युवी आग बबूला हो जाते हैं. वहीं माहिर से बेलाअपने इश्क का इजहार कर देती है. वहीं नागिन 3 के लेटेस्ट एपिसोड में माहिर को बेला अपने पुराने प्यार की याद दिलाती हुई नजर आती. तो दूसरी तरफ मंदिर में विक्रांत और विशाखा बेला की मां नागरानी को छुपाने की कोशिश करते हैं. तभी सुमित्रा मदिर पहुंच जाती है और नागरानी पर हमला कर देती है.

नागरानी अपने असली अवतार में आने की कोशिश करती हैं लेकिन बेलपत्र के प्रभाव की वजह से वह ऐसा कर नहीं पाती है. अपनी ही मां सुमित्रा से नागरानी को बचाने के लिए विक्रांत पूरी कोशिश करता है. वो नागरानी और विष के सामने सुमित्रा का राजफाश भी कर देता है. लेकिन सुमित्रा विशाखा और विक्रांत को भी बेलपत्र में फांस लेती है.

दूसरी तरफ युवी बेला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करता है जिसके बाद माहिर और युवी में झगड़ा होता है. सुमित्रा युवी से बेला और माहिर को मारने के लिए कहती है. सुमित्रा का सामना करने के लिए बेला नागिन के रूप में आने की कोशिश करती है लेकिन सुमित्रा उसे डस लेती है. इसी बीच बेला की मां नागरानी विक्रांत और विशाखा के ऊपर से बेलपत्र हटा देती है. बेला युवी को मारने के लिए आगे बढ़ती है लेकिन सुमित्रा उसे रोक लेती है. युवी विशाखा पर हमला करता है जिसके बाद विक्रांत और युवी लड़ने लगते हैं.

युवी विशाखा और विक्रांत को पहाड़ी से नीचे धकेल देता है. सुमित्रा नागरानी को गोली मार देती है और उसे पहाड़ी से नीचे फेंक देती है. इसके बाद बेला और सुमित्रा में घमासान युद्ध होता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi