live
S M L

Naagin 3 Spoiler : माहिर और विष करने वाले हैं शादी, टूट जायेगा बेला का दिल

विशाखा का रोल अदा करने वाली अनीता ने 'नागिन 3' के सेट से फोटोज शेयर की है जिसमें वो माहिर से शादी रचाती हुई नजर आ रही हैं

Updated On: Dec 26, 2018 09:50 PM IST

Rajni Ashish

0
Naagin 3 Spoiler : माहिर और विष करने वाले हैं शादी, टूट जायेगा बेला का दिल

टीवी के नंबर 1 शो 'नागिन 3' में इन दिनों काफी नए ट्विस्ट आ गए हैं जिससे शो के लिए दर्शकों के अंदर और भी उत्सुकता देखी जा रही है. जहां अभी तक आपने देखा कि बेला और माहिर की जिंदगी में लगातार भूचाल मचा हुआ है और माहिर की याददाश्त तक चली गई है.जहां एक तरफ सुमित्रा की सच्चाई बेला के सामने आ गई है और उसे पता चल गया है कि वो नागमणि की लालच में माहिर की जान लेना चाहती है. वहीं आने वाले एपिसोड में माहिर और बेला की जिंदगी में और भी बड़ा तूफान आने वाला है.

अब शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. 'नागिन 3' में विष का रोल प्ले करने वाली ऐक्ट्रेस अनिता हसनंदानी ने हाल ही में शो के सेट के एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह दुल्हन के जोड़े में हैं और उसकी शादी माहिर के साथ होती हुई नजर आ रही है.फोटोज के सामने आने के बाद फैंस जहां हैरान हैं वहीं शो में इस शादी से बेला का दिल जरूर टूटने वाला है क्योंकि वो माहिर से बेहद प्यार करती है. लेकिन अब शो में ये ट्विस्ट क्यों लाया गया है उससे देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होगा.

View this post on Instagram

Yeh Kya Ho Raha Hai

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi