live
S M L

Photos: को–स्टार की पार्टी में टीवी की इन नागिनों ने ढाया कहर, दिखाया अपना बोल्ड अंदाज

मनोरंजन | Rajni Ashish | Jul 12, 2018 11:47 PM IST
X
1/ 6
नागिन 3 सीरियल टीआरपी चार्ट पर सबसे टॉप पर जगह बनाए हुए है. टीवी दर्शक इस शो को बहुत पसंद कर रहे हैं, नागिन 3 में तीनों नागिनों के लुक्स से लेकर उनका अंदाज दर्शकों का दिल जीत रही है. इस शो की सफलता को एंजॉय कर रहे इसके एक्टर्स हाल ही में एक पार्टी में नजर आए.

नागिन 3 सीरियल टीआरपी चार्ट पर सबसे टॉप पर जगह बनाए हुए है. टीवी दर्शक इस शो को बहुत पसंद कर रहे हैं, नागिन 3 में तीनों नागिनों के लुक्स से लेकर उनका अंदाज दर्शकों का दिल जीत रही है. इस शो की सफलता को एंजॉय कर रहे इसके एक्टर्स हाल ही में एक पार्टी में नजर आए.

X
2/ 6
ये पार्टी नागिन 3 के एक्टर पर्ल पुरी के बर्थडे के मौके पर रखी गई थी. इस पार्टी में शो के कई सितारे नजर आए.

ये पार्टी नागिन 3 के एक्टर पर्ल पुरी के बर्थडे के मौके पर रखी गई थी. इस पार्टी में शो के कई सितारे नजर आए.

X
3/ 6
शो पर अक्सर ट्रेडिशनल लुक में नजर आने वाली एक्टर सुरभी ज्योति इस पार्टी में इस लुक में पहुंची. सुरभि क्रॉप टॉप और डेनिंग लुक में स्टनिंग दिखीं.

शो पर अक्सर ट्रेडिशनल लुक में नजर आने वाली एक्टर सुरभी ज्योति इस पार्टी में इस लुक में पहुंची. सुरभि क्रॉप टॉप और डेनिंग लुक में स्टनिंग दिखीं.

X
4/ 6
अनीता हंसंदानी इस पार्टी में पति रोहित रेड्डी के साथ नजर आईं.

अनीता हंसंदानी इस पार्टी में पति रोहित रेड्डी के साथ नजर आईं.

X
5/ 6
नागिन 3 के अलावा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म संजू में छोटे से किरदार में नजर आई करिश्मा तन्ना पार्टी में शॉर्ट जंप सूट ड्रेस में पहुंची.

नागिन 3 के अलावा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म संजू में छोटे से किरदार में नजर आई करिश्मा तन्ना पार्टी में शॉर्ट जंप सूट ड्रेस में पहुंची.

X
6/ 6
बता दें पर्ल पुरी ने इस पार्टी का आयोजन  मुंबई के B Kitchen and Bar में किया था.

बता दें पर्ल पुरी ने इस पार्टी का आयोजन मुंबई के B Kitchen and Bar में किया था.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी