live
S M L

Kanpur Wale Khuranas : कपिल को टक्कर देने आये सुनील के कॉमेडी शो को फैन्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स

सुनील के शो में कपिल के शो की तरह ही लड़कों को लड़कियां बनाकर फनी जोक्स क्रिएट करने की कोशिश की गई और कपिल के शो की ही तरह बॉलीवुड स्टार्स को बुलाकर उनके साथ फन इंटरव्यू किया गया जो आम दर्शकों को कपिल के शो का ही रिपिटेशन ही लगा

Updated On: Dec 18, 2018 09:37 PM IST

Rajni Ashish

0
Kanpur Wale Khuranas : कपिल को टक्कर देने आये सुनील के कॉमेडी शो को फैन्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स

कभी कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के सबसे खास साथी रहे सुनील ग्रोवर स्टार प्लस अपने नए शो 'कानपूर वाले खुरानाज' से टीवी पर वापसी कर चुके हैं. पिछले साल मार्च में फ्लाइट में हुई लड़ाई के बाद से ही कपिल और सुनील के रास्ते अलग हो गए थे. तभी से इनके साथ आने का फैंस इंतजार कर रहे थे. खबरें भी आई कि सलमान खान की वजह से कपिल के साथ सुनील उनके शो 'द कपिल शर्मा शो' के सेकंड सीजन में दिखाई देंगे जो 23 दिसंबर से आने वाला है. सुनील के शो 'कानपूर वाले खुरानाज' में रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी अपनी फिल्म 'सिंबा' के प्रमोशन के लिए शो पर आए और शो के पहले गेस्ट बने. सुनील के शो का कंपैरिजन अभी से कपिल के शो से होने लगा है.

सुनील के शो में कपिल के शो की तरह ही लड़कों को लड़कियां बनाकर फनी जोक्स क्रिएट करने की कोशिश की गई और कपिल के शो की ही तरह बॉलीवुड स्टार्स को बुलाकर उनके साथ फन इंटरव्यू किया गया जो आम दर्शकों को कपिल के शो का ही रिपिटेशन ही लगा.

जहां कुछ फैंस ने सुनील के शो की तारीफ की वहीं कुछ लोगों को शो बेहद ही बोरिंग लगा और कपिल के शो की तुलना उनके नए शो से कर रहे हैं.

कपिल के शो का प्रोमो सामने आ चुका है. इस वीडियो में सलमान खान, सलीम खान, सोहैल खान, अरबाज खान के साथ उनके पिता सलीम खान भी नजर आ रहे हैं. वहीं खान परिवार के साथ फिल्म 'सिम्बा' की स्टारकास्ट भी कपिल के शो के सेट पर नजर आ रही है. रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी भी कपिल के शो के सेट पर नजर आएंगे. ये सभी स्टार्स कपिल के जोके पर ठहाके मारकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे जिसकी झलक आप नीचे देख सकते हैं.

कृष्णा अभिषेक भी आएंगे शो में नजर

कपिल का शो तो दोबारा आ ही रहा है लेकिन सही मायनों में ये डबल डोज बनकर आ रहा है क्योंकि इस शो में कृष्णा अभिषेक की भी एंट्री हो गई है. कृष्णा ने खुद इस शो में आने की बात पर मुहर लगा दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैसेज करके इस बात की जानकारी दी है. कृष्णा ने शो में जज की भूमिका में नजर आने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है और कैप्शन में लिखा है कि, ‘मेरी जिंदगी में मिले सबसे स्वीट और सबसे अच्छे इंसानों में से एक सिद्धू पाजी. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.’

सिद्धू आएंगे जज के तौर पर नजर

आपको बता दें कि, कृष्णा ने केवल ये तस्वीर अपने शो में एंट्री को लेकर नहीं की है बल्कि उन्होंने इस तस्वीर को शेयर कर ये भी बता दिया है कि इस शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू ही दोबारा होंगे.

Tags: adaa khanAkshay Kumar upcoming filmaparshakti khurranafamily time with kapilginni chatrathgreeceIndian idol 10kanpur wale khuranaskapilkapil sharmaKapil Sharma and Sunil Grover fightkapil sharma ginni chatrath marriagekapil sharma latestkapil sharma marriagekapil sharma with ginni chatrathKaun Banega Crorepati 10KBCkunal khemunaagin 2naagin 3promotionRanveer SinghSALMAN KHANsimmbason of manjeet singhsony tvSunil Groverthe kapil sharama showthe kapil sharma showVish Ya Amrit Sitaraअक्षय कुमारअदा खानअपारशक्ति खुरानाअरबाज खानकपिल शर्माकपिल शर्मा और सुनील ग्रोवरकपिल शर्मा-प्रीति सिमोसकपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर के झगड़े की पूरी कहानीकानपुर वाले खुरानाजकानपुर वाले खुरानासकुणाल खेमूकृष्णा अभिषेकगिन्नी चतरथद कपिल शर्मा शोनवजोत सिंह सिद्धूनीति सिमोसप्रमोशनप्रीति सिमोसफैमिली टाइम विथ कपिलफैमिली टाइम विथ कपिल शर्मारणवीर सिंहसलमान खानसलीम खानसिंबासिम्बासुनील ग्रोवरसोशल वायरल adaa khanसोहैल खान
0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi