ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत एक बार फिर से अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में राखी सावंत एक विदेशी महिला से रिंग में भिड़ गईं, जिसके बाद रेसलर ने राखी को उठाकर पटक दिया. इसमें राखी सावंत घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल के चक्कर तक काटने पड़े, लेकिन राखी ने इन सब का जिम्मेदार इस अभिनेत्री को करार दिया है.
तनुश्री को ठहराया राखी ने जिम्मेदार
राखी सावंत हाल ही में हरियाणा के पंचकूला में आयोजित सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप के दौरान एक महिला रेसलर का चैलेंज स्वीकार कर लिया जिसके बाद महिला रेसलर ने राखी को पटखनी दे दी. जिसके बाद वो रिंग में ही तकरीबन 10 मिनट तक बेहोश पड़ी रहीं. राखी की इस हरकत की वजह से उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा. लेकिन अब अपनी इस हरकत का जिम्मेवार उन्होंने तनुश्री दत्ता को ठहराया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए राखी ने कहा है कि, ‘वो एक रीबेल है जिसने जानबूझ कर मुझे नुकसान पहुंचाया. उसने तनुश्री दत्ता से पैसे लिए और मेरे बैक को घायल कर दिया इसलिए मैं कभी डांस नहीं कर सकती और अपने फैंस का मनोरंजन कर सकती हूं. भारत, अमेरिका और पूरी दुनिया के मेरे प्रिय फैंस मैं आपसे ये विनती करती हूं कि आप मेरे साथ खड़े हों और ताकि मैं उन ब्रिटिश लोगों के साथ लड़ सकूं. मैं उसके अकाउंट को शेयर कर रही हूं कृपया कर मेरी मदद करें.’
मीका ने उड़ाया राखी का मजाक
राखी के वीडियो पर सिंगर मीका सिंह ने चुटकी ली है. मीका और राखी के kiss प्रकरण के बाद दोनों की अदावत मशहूर हो चुकी है. ऐसे में जब राखी सावंत को रेसलर ने रिंग में पटखनी दी तो मीका ने तंज कसते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने राखी और रेसलेर रीबेल की फाइट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जब से पहना है मैंने इश्क सेहरा, खलीबली हो गया है दिल मेरा. बेटा छा गए. राखी सावंत रॉकिंग इन रेसलिंग." वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें.
Jabse pehna hai maine ye ishq sehra #khalibali ho gaya hai dil... Mera beta chha gaya .. #Rakhisawant is rocking in #wrestling.. pic.twitter.com/sMfvZYKIJy
— King Mika Singh (@MikaSingh) November 12, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.