live
S M L

OMG : राखी सावंत की पिटाई का सिंगर मीका सिंह ने ऐसा उड़ाया मजाक, वीडियो हुआ वायरल

जब राखी सावंत को रेसलर ने र‍िंग में पटखनी दी तो मीका स‍िं‍ह ने तंज कसते हुए एक ट्वीट किया

Updated On: Nov 13, 2018 07:41 PM IST

Rajni Ashish

0
OMG : राखी सावंत की पिटाई का सिंगर मीका सिंह ने ऐसा उड़ाया मजाक, वीडियो हुआ वायरल

ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत एक बार फिर से अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में राखी सावंत एक विदेशी महिला से रिंग में भिड़ गईं, जिसके बाद रेसलर ने राखी को उठाकर पटक दिया. इसमें राखी सावंत घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल के चक्कर तक काटने पड़े, लेकिन राखी ने इन सब का जिम्मेदार इस अभिनेत्री को करार दिया है.

तनुश्री को ठहराया राखी ने जिम्मेदार

राखी सावंत हाल ही में हरियाणा के पंचकूला में आयोजित सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप के दौरान एक महिला रेसलर का चैलेंज स्वीकार कर लिया जिसके बाद महिला रेसलर ने राखी को पटखनी दे दी. जिसके बाद वो रिंग में ही तकरीबन 10 मिनट तक बेहोश पड़ी रहीं. राखी की इस हरकत की वजह से उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा. लेकिन अब अपनी इस हरकत का जिम्मेवार उन्होंने तनुश्री दत्ता को ठहराया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए राखी ने कहा है कि, ‘वो एक रीबेल है जिसने जानबूझ कर मुझे नुकसान पहुंचाया. उसने तनुश्री दत्ता से पैसे लिए और मेरे बैक को घायल कर दिया इसलिए मैं कभी डांस नहीं कर सकती और अपने फैंस का मनोरंजन कर सकती हूं. भारत, अमेरिका और पूरी दुनिया के मेरे प्रिय फैंस मैं आपसे ये विनती करती हूं कि आप मेरे साथ खड़े हों और ताकि मैं उन ब्रिटिश लोगों के साथ लड़ सकूं. मैं उसके अकाउंट को शेयर कर रही हूं कृपया कर मेरी मदद करें.’

View this post on Instagram

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

मीका ने उड़ाया राखी का मजाक

राखी के वीड‍ियो पर स‍िंगर मीका स‍िं‍ह ने चुटकी ली है. मीका और राखी के kiss प्रकरण के बाद दोनों की अदावत मशहूर हो चुकी है. ऐसे में जब राखी सावंत को रेसलर ने र‍िंग में पटखनी दी तो मीका ने तंज कसते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने राखी और रेसलेर रीबेल की फाइट का वीड‍ियो शेयर करते हुए ल‍िखा, "जब से पहना है मैंने इश्क सेहरा, खलीबली हो गया है द‍िल मेरा. बेटा छा गए. राखी सावंत रॉकिंग इन रेसल‍िंग." वीड‍ियो देखने के लिए नीचे क्ल‍िक करें.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi