live
S M L

जानिए कैसे लुधियाना का एक म्यूजियम बना लोगों के हंसी का कारण

म्यूजियम में रखी मूर्तियों को किसी ने डरावना बताया तो किसी ने कहा कोई पहचान में नहीं आ रहा

Updated On: Apr 02, 2018 09:25 PM IST

FP Staff

0
जानिए कैसे लुधियाना का एक म्यूजियम बना लोगों के हंसी का कारण

लंदन की मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में किसी की प्रतिमा का लगना बड़े गर्व की बात मानी जाती है. जब भी किसी नई हस्ती की प्रतिमा वहां लगती है, दुनियाभर में चर्चा का विषय बन जाता है. लेकिन पंजाब के लुधियाना में बना वैक्स म्यूजिम लोगों के हंसी का कारण बन चुका है.

इस वैक्स म्यूजियम में रखीं मोम निर्मित हस्तियों की उन मूर्तियों के लिए हंसी का पात्र बना हुआ है जो असल में हस्तियों से मेल ही नहीं खाती. लुधियाना में इस संग्रहालय की फोटो जब सामने आईं तो लोगों ने ट्वीटर पर खूब मजे लिए. ओडी नाम के एक यूजर ने इसे हॉरर म्यूजियम बताया.

इस म्यूजियम का नाम प्रभाकर म्यूजिमय है. इसे लुधियाना के रहनेवाले चंद्रशेखर प्रभाकर ने बनाया है. इसका उद्घाटन रविवार को हुआ है. इसमें पीएम मोदी, बराक ओबामा, मदर टेरेसा, सचिन तेंदुलकर सहित कई लोगों की मूर्तियां शामिल हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi