यूं तो हेलसिंकी में हुई अमेरिकी राष्ट्रपति और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात में पूरी लाइमलाइट ट्रंप ने ही छीन ली, लेकिन अब लोगों का ध्यान धीरे-धीरे उनकी पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की ओर जा रहा है.
मेलानिया अकसर ही अपने एक्सप्रेशन्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस मुलाकात से भी कुछ न कुछ निकलकर आना ही था. सोशल मीडिया पर मेलानिया की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है. इस वीडियो में वो रूसी राष्ट्रपति से हाथ मिला रही हैं. लेकिन पुतिन से हाथ मिलाने के बाद उनका एक्सप्रेशन जो है, वो लोगों का ध्यान खींच रहा है.
पुतिन से हाथ मिलाकर जैसे ही मेलानिया पीछे हटती है, उनके चेहरे पर एक खौफ दिखता है. लेकिन कुछ सेकेंड के बाद मेलानिया नॉर्मल हो जाती हैं. उनके चेहरे के इस भाव का लोग अपनी-अपनी तरह से मतलब निकाल रहे हैं. लोगों का कहना है कि मेलानिया के चेहरे के भाव ऐसे हैं, मानो उन्होंने शैतान की आंखों में देख लिया हो. ऐसा लगता है कि पुतिन से मिलकर मेलानिया बिल्कुल डरी हुई हैं.
आप खुद ही देखिए मेलानिया का एक्सप्रेशन-
Watch Melania's face and body language after shaking Putin's hand. She is scared to death of him.pic.twitter.com/4tEj7rXuLl
— KT CounterIntelligence (@KremlinTrolls) July 18, 2018
OMG I was looking for this all day - they finally just showed it on MSNBC Watch her face!! pic.twitter.com/nBSEKshhlJ
— SRM_MD (@srmduke87) July 17, 2018
She looks like she just stared into the eyes of evil....
— Valerie (@7bugglettes) July 17, 2018
A split second after shaking Putin’s hand. Tell me Melania doesn’t look terrified. #TreasonSummit #treason pic.twitter.com/hPgQUISNeh
— DorotheasClosetVintage (@dorotheascloset) July 16, 2018
ऐसा पहली बार नहीं है जब मेलानिया अपने एक्सप्रेशन्स के चलते चर्चा में रही है. उनका वर्ल्ड फेमस वीडियो तो आपको याद ही होगा, जब ट्रंप के राष्ट्रपति पद के शपथ समारोह में उन्होंने वो अजीब सा रिएक्शन दिया था. जब उनके आगे खड़े ट्रंप उनको पीछे मुड़कर कुछ कहते हैं और वो मुस्कुराती हैं लेकिन ट्रंप के आगे मुड़ते ही उनके चेहरे का एक्सप्रेशन झट से बदल जाता है और वो बहुत दुखी दिखाई देती हैं.
— Marv Dawson (@mrvndn) January 23, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.