live
S M L

घर के बाहर लगी डोर बेल को तीन घंटे तक चाटता रहा यह शख्स, वीडियो हैरान कर देगा

घर की मालिक ड्रनगन ने बताया कि जब यह वाकया हुआ, तब वह घर पर मौजूद नहीं थीं

Updated On: Jan 10, 2019 05:48 PM IST

FP Staff

0
घर के बाहर लगी डोर बेल को तीन घंटे तक चाटता रहा यह शख्स, वीडियो हैरान कर देगा

कैलीफोर्निया के एक घर के बाहर कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान हो गई. इस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. एनडीटीवी के मुताबिक यहां एक शख्स, एक घर के बाहर डोर बेल को तीन घंटे तक चाटता रहा.

कैलीफोर्निया पुलिस अब इस शख्स की तलाश कर रही है. स्काई न्यूज के मुताबिक इस शख्स का नाम रॉबर्ट डेनियल अरोयो है और वह एक चोर है. उसे न्यू ईयर की रात घर के बाहर लगी डोर बेल को चाटते हुए देखा गया.

इस घर की मालिक ड्रनगन ने बताया कि जब यह वाकया हुआ, तब वह घर पर मौजूद नहीं थीं लेकिन उनके बच्चे घर पर ही थे. लेकिन जब उन्होंने सिक्योरिटी कैमरा फुटेज देखा तो दंग रह गईं.

घर की मालिक ने बताया कि उन्हें भी यह बात समझ नहीं आई कि आखिर एक शख्स तीन घंटे तक डोर बेल को क्यों चाटता रहा. हालांकि पुलिस का कहना है कि हो सकता है ऐसा करना इस शख्स को आराम दे रहा हो.

पुलिस ने इस शख्स की पहचान कर ली और बताया कि उसने कोई नुकसान नहीं किया है. हालांकि घर की मालिक का कहना है कि उन्होंने बीते महीने ही डोर बेल लगवाई थी लेकिन इस शख्स का इसे चाटना थोड़ा अजीब है.

ये भी पढ़ें: आर्मी में गे सेक्स की परमिशन नहीं दे सकते, LGBT के मामले आर्मी एक्ट के अधीन: जनरल रावत

ये भी पढ़ें: कश्मीर के लोगों की इच्छा पर अगला कदम निर्भर करेगा : शाह फैसल

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi