live
S M L

Mamata Vs CBI की जंग में ट्वीटरातियों ने लिए मजे, देखिए मजेदार मीम्स

कोलकाता के मेट्रो चैनल के पास धरना दे रही ममता बनर्जी के कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने मीम्स भी बनाने शुरू कर दिए हैं

Updated On: Feb 05, 2019 11:39 AM IST

FP Staff

0
Mamata Vs CBI की जंग में ट्वीटरातियों ने लिए मजे, देखिए मजेदार मीम्स

कोलकाता में पिछले 2 दिनों से हंगामा मचा हुआ है. एक तरफ ममता बनर्जी तो दूसरी तरफ केंद्र और सीबीआई. दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौरा जारी है. ममता बनर्जी बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए रविवार रात से धरने से पर बैठी हैं. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने भी मंगलवार को इस मामले को लेकर केंद्र के पक्ष में फैसला सुनाया.

दरअसल ये पूरा हंगामा शारदा और रोज वैली चिटफंड मामले को लेकर शुरू हुआ है. माना जा रहा है कि ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को बचाने के लिए धरने पर बैठी हैं. ये राजीव कुमार वहीं हैं जिनसे सीबीआई दोनों मामलों को लकेर पूछताछ करना चाहती है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होना होगा लेकिन सीबीआई उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती.

वहीं दूसरी तरफ इस हंगामे के बीच भी सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी मतलब की चीजें ढूंढ ली है. कोलकाता के मेट्रो चैनल के पास धरना दे रही ममता बनर्जी के कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने मीम्स भी बनाने शुरू कर दिए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मीम्स ममता बनर्जी के उस छोटे से वीडियो क्लिप पर बनाए गए हैं जिसे सोमवार को न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया था.

देखिए लोगों के मजेदार मीम्स

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi