live
S M L

इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने कहा बॉलीवुड की खान तिकड़ी नहीं विंग कमांडर Abhinandan हैं असली हीरो

माहिका ने लिखा अभिनंदन ही हमारे असली हीरो हैं नाकि बॉलीवुड के तीन खान यानी आमिर, शाहरुख और सलमान

Updated On: Mar 01, 2019 10:49 PM IST

Rajni Ashish

0
इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने कहा बॉलीवुड की खान तिकड़ी नहीं विंग कमांडर Abhinandan हैं असली हीरो

पॉपुलर एक्ट्रेस और अपने बेबाक अंदाज के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाली माहिका शर्मा एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वो अपने चिरपरिचित बोल्ड स्टेटमेंट के साथ एक खास बात के लिए सुर्खियों में हैं. पूरा देश भारतीय जांबाज पायलट अभिनंदन का आज पाकिस्तान से अपने देश भारत लौटने का इंतजार कर रहा था. ऐसे में माहिका ने अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने बिकिनी पहन रखा था और साथ में उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वो एक देशभक्त भारतीय की तरह अपने हीरो का इंतजार कर रही हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Mahika (@memahikasharma) on

वहीं माहिका ने शूरवीर अभिनंदन की एक तस्वीर शेयर करते हुए बड़ी बात लिख दी. कैप्शन में माहिका ने लिखा अभिनंदन ही हमारे असली हीरो हैं नाकि बॉलीवुड के तीन खान यानी आमिर, शाहरुख और सलमान.

View this post on Instagram

A post shared by Mahika (@memahikasharma) on

माहिका अक्सर अपने बोल्ड फोटोज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल होती रहती हैं. हाल ही माहिका ने पॉर्न स्टार डैनी डी के साथ फिल्म करने का भी ऐलान किया था . द मॉर्डन कल्चर नाम की फिल्म खबरों में है.

View this post on Instagram

A post shared by Mahika (@memahikasharma) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi