देश में इन दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. वहीं विपक्षी पार्टियां भी तेल की बढ़ती कीमतों के बाद सरकार पर निशाने साधने का एक भी मौका नहीं गंवा रही है. इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी इस जंग में कूद पड़े और उन्होंने अपने अंदाज में ही मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है.
लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल के जरिए तेल की बढ़ती कीमतों पर विरोध जताने और सरकार को घेरने के लिए ट्वीट करते हुए लिखा गया, 'छछूँदर के सिर में चमेली का तेल, झूठे खेल में निकला जनता का तेल'.
छछूँदर के सिर में चमेली का तेल झूठे खेल में निकला जनता का तेल#FuelPriceHike #BharatBandh
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 9, 2018
हालांकि एक तरफ जहां यह ट्वीट तेल की कीमतों को लेकर किया गया था तो वहीं दूसरी तरफ ट्विटर यूजर्स के जरिए लालू प्रसाद यादव पर ही हमला बोल दिया गया. एक ट्विटर यूजर ने लालू के ट्वीट पर कमेंट करते हुए उन्हें रेल के फर्जी मंत्री तक करार दे दिया.
लालू के पुत्तर हैं दसवीं Fail राज में उनके बिहार था Hell खुद रहे फ़र्ज़ी मन्त्री of Rail आते हैं कभी कभी बाहर On the Bail सब्र कर, आएंगे दोनो बेटे भी in the Jail
— Kumar Jiten (@Jitender_Deep) September 9, 2018
वहीं एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर घोटाले की लम्बी रेल तक चलाने की बात कह दी.
छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल तेल लगा कर छछूंदर गया जेल घोटोले की चलाई थी लम्बी सी रेल घोटालेबाज को दिया गया जेल में पेल बाकी के डिब्बे भी जल्दी ही जुडेगे लगी रहेगी जेल में ही रेलम पेल pic.twitter.com/4wGRPk5R2U
— मेजर कुलदीप सिंह (@Majorkdsingh) September 9, 2018
एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि मूंछे नहीं है तब से घोटाले कर रहे हैं.
लालूजी डिप्रेशन का शिकार, मनोचिकित्सक करे इलाज! पूतकपूत 9वी फेल, मूंछ नही थी तबसे करते घोटाले, जेल से अस्पताल,अस्पताल से जेल इनका ठिकाना, जेल,बेल में गुजरती जिंदगाी छछुंदर के सर में चमेली के तेल, घोटालेबाजों का निकला तेल#BharatBandh या घोटालेबाज बन्द!https://t.co/48DZ34O7en
— सरोज शर्मा (@SarojShrnM) September 10, 2018
बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.