live
S M L

Buzz: आखिर क्यों पब्लिक्ली टीवी का ये सबसे पॉपुलर स्टार अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड्स से मांग रहा है माफी?

कुशाल ने लिखा- 'मैं उन सब लड़कियों से माफी मांगना चाहूंगा, जिनसे मैंने प्यार किया है. मैं इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि मैंने कुछ दिल तोड़े हैं

Updated On: Jul 02, 2018 09:53 PM IST

Rajni Ashish

0
Buzz: आखिर क्यों पब्लिक्ली टीवी का ये सबसे पॉपुलर स्टार अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड्स से मांग रहा है माफी?

पॉपुलर टीवी एक्टर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी सारी एक्स-गर्लफ्रेंड्स से माफी मांगी है. कुशाल ने अपनी एक फोटो पर एक लम्बा कैप्शन लिखते हुए सभी से माफी मांगी है.

M sorry , to all the girls I’ve loved before , I cannot deny it ,I done broken few hearts , done my share of lying with , I knew how to keep it quiet , I knew how to hide , or if I ever did got caught I’d just deny it ,a lot of women had to deal with the boy , that was supposed to be a man , so to the ones I hurt becoming who I am , I am sorry , for every single tear that fell to get me here , I am sooo sorry , for every heart that I broke to get better , this is my apology letter , sorry to that one sexy model chick , one I used to pop bottles with , one hit the top with , one I hit the movies with ,one rocking my lovis with , one that did all that freaky shit ,had to put with the drama of a boy that was supposed to be a man , I am sorry so sorry , if I can go back to time , then I would undo the crime , but I can’t no I can’t make it right ,but at the very least I can go and apologise , but I appreciate you , Thank you , I am sorry !♥️

A post shared by Kushal Tandon (@therealkushaltandon) on

कुशाल ने लिखा- 'मैं उन सब लड़कियों से माफी मांगना चाहूंगा, जिनसे मैंने प्यार किया है. मैं इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि मैंने कुछ दिल तोड़े हैं, झूठ बोले हैं, मुझे पता थे कैसे छुपाना है, कैसे चुप रहना है और कभी मैं पकड़ा जाता था तो उससे साफ इंकार कर देता था.'

'मैं उन सब आंसूओं के लिए माफी चाहूंगा, जो मेरी वजह से बहे हैं. बेहतर होने के लिए मैंने जितने दिल तोड़े, उसके लिए माफी. यह मेरा माफीनामा है. मैं उन सब महिलाओं से माफी मांग रहा हूं, जिनके साथ मैंने समय बिताया, फिल्में देखी. अगर मुझे मेरे अपराधों को सही करने का मौका मिले तो मैं कर दूं, लेकिन ऐसा हो नहीं सकता. मैं सब सही नहीं कर सकता. बस मैं माफी मांग सकता हूं. माफ कर दो.'

आपको बता दें कुशाल बिग बॉस के घर में गौहर खान के साथ रिलेशनशिप में आए थे. हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. कुशाल एलीना बोइवा को भी डेट कर चुके हैं .

प्रोफेशनल लाइफ की बात करे तो कुशाल जल्द ही ALT Balaji के वेब शो ‘हम’ में नजर आने वाले है. जिसमें उनके साथ करिश्मा शर्मा और रिद्धिमा पंडित हैं .

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi