जी टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' में पिछले एपिसोड में आपने देखा कि प्रज्ञा और किंग दिशा के बुलाने पर अभी के घर पर करवाचौथ सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते हैं. जहां अभी और प्रज्ञा के बीच में मीठी नोक -झोंक शुरू हो जाती है. वहीं अगर आप किसी भी वजह से एपिसोड नंबर 1227 नहीं देख पाए हैं तो चिंता की कोई बात नहीं, हम आपके लिए हम यहीं शो की सारी डिटेल्स लेकर आए हैं.
एपिसोड नंबर 1227 की शुरुआत में प्रज्ञा और अभी के बीच नोक-झोंक के बीच किंग की एंट्री होती है और किंग अभी से पूछता है कि वो प्रज्ञा को क्यों तंग कर रहा है. अभी कहता है कि मैं तो मजाक कर रहा था प्रज्ञा ही सीरियस हो गई. इसके बाद किंग कहता है कि पता नहीं क्यों लेकिन प्रज्ञा मेरी सीरियस बातों को भी मजाक के तौर पर लेती है जबकि तुम्हारे मजाक को भी सीरियसली लेती है. वहीं किंग अभी से पूछता है कि क्या उसने अपनी पत्नी तनु का करवाचौथ का व्रत तुड़वाया या नहीं?
वहीं तनु अपने रूम में तोड़-फोड़ मचा देती है. तनु अपने हाथ को जलाने की कोशिश करती है. तभी आलिया आकर उसको समझाने की कोशिश करती है तो इसपर तनु खुलासा करती है कि प्रज्ञा ने किंग के लिए नहीं बल्कि अभी के लिए व्रत रखा था और अभी ने ही उसका व्रत तुड़वाया. इसके बाद तनु प्रज्ञा से बदला लेने का फैसला करती है. वहीं अभी के ताऊजी किंग और प्रज्ञा को दिवाली पर भी अभी के घर पर आने का न्योता दे देते हैं जिसे किंग कबूल कर लेता है.इसी बीच अभी प्रज्ञा के हाथ में उसकी दी हुई अंगूठी देखकर खुश होता है कि वो अभी भी उससे प्यार करती है.
वहीं दिशा अभी के लिए सुबह कॉफी लेकर जाती है लेकिन वो ये देखकर दंग रह जाती है कि उसने कॉफी के लिए मना नहीं किया. वहीं दिशा से अभी कहता है कि वो सनी को लेकर कियारा के घर जा रहा है दिवाली के गिफ्ट्स देने के लिए. वहीं दिशा उसे बताती है कि कियारा के साथ प्रज्ञा और किंग भी आ रहे हैं. वहीं बातों बातों में दिशा ये कहती है कि अब अभी और प्रज्ञा हमेशा के लिए एक होने वाले हैं.
वहीं तनु और आलिया प्रज्ञा के लिए दिवाली पर हो रही तैयारियों को देख जल उठते हैं. तनु अपने फ़्रस्टेशन को नौकरों पर निकालने लगती है. उसकी दिशा से भी बहस हो जाती है. आलिया दिशा से बहाना बनती है कि तनु की तबियत खराब है इसलिए वो अजीब से बिहेव कर कर रही है. इसी बिच अभी को कियारा का फोन आता है. प्रज्ञा कियारा और अभी की बातें सुनकर खुश होती है. वहीं प्रज्ञा कियारा के सच के बाहर आ जाने से डरती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.